Thar पोस्ट। बीकानेर की जिला कलेक्टर की कार पिक अप से टकरा गई। गुरुवार की रात हुए हादसे में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि को नहीं पहुँचा कोई नुक़सान। मिली जानकारी के मुताबिक सीमावर्ती गांव भुरासर से बज्जू लौट रहा था प्रशासनिक अमला। बज्जू के पास यह हादसा हुआ। वहां चारे से भरी पिकअप से गाड़ी टकरा गई। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जिला कलेक्टर सरहद पर संवाद “कार्यक्रम कर वापस लौट रही थी। इसके बाद डीएम, एसपी कावेंद्र सिंह सागर की गाड़ी में बैठकर बीकानेर के लिए रवाना हुई।