ताजा खबरे
बीकानेर : लाभुजी कटला में 40 साल पुरानी वायरिंग बदलेगी, तत्काल हटाने के निर्देशभाजपा रानी बाजार मंडल की कार्यकारणीबीकानेर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तिरंगा यात्रा में दिखा उत्साहमुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा शनिवार को आएंगे बीकानेर, मिनट टू मिनट ये रहेगा कार्यक्रमबिजली बन्द रहेगी, 2 घंटे असरविप्र बीकानेर द्वारा कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम 18 कोबीकानेर : भ्रूण लिंग जांच में लिप्त दलाल सेवानिवृत्त नर्स गिरफ्तारएमजीएसयू :साक्षी मिस फेयरवेल, अरमान बने मिस्टर फेयरवेलपर्यटन व्यवसाय पर दोहरी मार! 80 प्रतिशत बुकिंग रद्द ?ये है कारणएक शाम देश के जांबाज वीर जवानों के नाम ” देशभक्ति गीत संगीत कार्यक्रम आज
IMG 20230527 154542 52 आर.एन.बी. ग्लोबल यूनिवर्सिटी में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज़। बीकानेर के प्रथम व एकमात्र निजी विश्वविद्यालय आर.एन.बी. ग्लोबल यूनिवर्सिटी में विभिन्न संकायों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है । गौरतलब है कि हाल में ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के स्वायत्त संस्थान राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल नेकविश्वविद्यालय को विभिन्न कसौटी पर खरा उतरने के बाद बी डबल प्लस ग्रेड दिया है । विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा भी मान्यता प्राप्त है तथा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा भी अनुमोदित है । विश्वविद्यालय में चल रहे कृषि स्नातक कोर्स के लिए भारतीय कृषि अनुसंधानपरिषद की मान्यता की प्रक्रिया हेतु सेल्फ स्टडी रिपोर्ट भी सबमिट की जा चुकी है विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट ,विधि विज्ञान , कृषि विज्ञान तथा कंप्यूटर साइंस में विभिन्न तरह के कोर्स करवाए जा रहे हैं । विश्वविद्यालय में मास्टर आफबिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ,बैचलर ऑफ कॉमर्स, पंचवर्षीय बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लॉज़ , पंचवर्षीयबैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड ऑफ लॉज़ , 3 वर्षीय बैचलर ऑफ लॉज़ , 2 तथा 1 वर्षीय मास्टर ऑफ लॉज़ ,बैचलर ऑफ साइंस (बायोटेक) बैचलर ऑफ साइंस (कृषि विज्ञान) बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन ( BCA ) मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन ( MCA ) बैचलर ऑफटेक्नोलॉजी -कंप्यूटर साइंस (B. Tech.-CS ) तथा विभिन्न विषयों में पीएचडी करवाई जा रही है ।

विश्वविद्यालय में अनुभवी व योग्यता प्राप्त फैकेल्टी मेंबर्स के द्वारा रोजगारपरक शिक्षण उपलब्ध करवाया जा रहा है Iआधुनिक सुविधाओं, प्रयोगशाला,पुस्तकालय मूट कोर्ट ,हॉल खेलकूद के मैदान तथा उपकरण के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जारही है I डिग्री पूरी करने के पश्चात विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्लेसमेंट ड्राइव भी कैंपस में आयोजित किए जा रहे हैं ।

मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई तरह के छात्रवृत्ति भी विद्यार्थियों को दी जा रही है जिसमें कक्षा 12 में प्राप्त अंक तथा विभिन्न प्रतियोगीपरीक्षाओं में प्राप्त अंकों को भी आधार बनाया गया है I इसके अलावा महिला सशक्तिकरण व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक बालिकाको विशेष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। विश्वविद्यालय में पूरे भारत से के कई राज्यों से आए हुए छात्र छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं ।छात्र और छात्राओं केलिए पूर्णतया सुरक्षित व प्राकृतिक वातावरण में अलग-अलग हॉस्टल भी उपलब्ध है।


Share This News