ताजा खबरे
पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, विमान की आपात लैंडिंग नहीं होने दी, 220 यात्री थे सवारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले भाजपा नेता सुराणाकाम की खबर : नाइलिट बीकानेर शुरू करेगा एआई एवं अन्य डिजिटल कोर्सेज, डूंगर कॉलेज व MGSU में केंद्रराजस्थान बोर्ड 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने बाजी मारीब्लॉसम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का परचमजिला कांग्रेस द्वारा “संविधान बचाओ वाहन रैली” 25 मई कोपीएम मोदी के दौरे की झलकियांभीषण गर्मी व तेज हीट वेव का अलर्टबीकानेर में 3 मजदूरों की मौतपीएम मोदी ने 26000 करोड़ की सौगातें दी, मोदी ने कहा माँ करणी के आशीर्वाद से विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगे
IMG 20241023 101608 60 ब्लॉसम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का परचम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। कक्षा 12 का कला वर्ग और विज्ञान वर्ग का परिणाम घोषित हुआ जिसमें जयपुर रोड स्थित ब्लॉसम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परिणाम शानदार रहा। प्रधानाचार्या पूनम राठौर ने बताया की कक्षा 12 आर्ट्स में ‌ बाइस ‌ प्रतिशत बच्चों के 90% से ऊपर नंबर है और ‌ पचपन ‌ प्रतिशत बच्चों के 85 % से ज्यादा नंबर प्राप्त किए हैं कक्षा 12 कला वर्ग में वंशिका (95.4)ने ‌ प्रथम स्थान प्राप्त किया ,मोनिसका ‌(94.2)ने ‌ दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा सुरेंद्र(93.8) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार विज्ञान वर्ग का रिजल्ट भी शानदार रहा विज्ञान वर्ग में पायल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कोमल ने द्वितीय और किनमिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

screenshot 20250522 210126 gallery4099960592388191977 ब्लॉसम इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का परचम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

इस शानदार उपलब्धि के लिए पूनम राठौर ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी इसके साथ ही विद्यालय के स्टाफ को भी शानदार परिणाम के लिए बधाई दी संस्था सचिव प्रदीप सिंह शेखावत ने सभी बच्चों के अच्छे नंबर प्राप्त होने पर सभी को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Share This News