


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा की परीक्षा के परिणामों का लंबे समय से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन साबित हुआ। आखिरकार 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए गए। इस बार 10वीं का रिजल्ट 93.6% रहा। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बहुप्रतीक्षित परिणाम की घोषणा की। इस दौरान अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय में बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा और बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा मौजूद रहे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर बोर्ड के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने परीक्षा परिणामों को सार्वजनिक करने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया।




