ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20200908 WA0133 कोरोना से कमर टूटी, रेस्तरां ऑनर्स बोले Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज बीकानेर के 30 से ज्यादा रेस्तरां ऑनर्स की बैठक हुई।
जिसमे कोरोना और लॉकडाउन पर चर्चा हुई। सभी ने कहा कि 8 बजे का कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन की कमरतोड मार उनको उभरने नही दे रही है। मीटिंग में निर्णय लिया गया की बीकानेर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। इन रेस्ट्रां और केफे को इससे राहत मिले। पिछ्ले पांच माह से कोरोना की मार इनको बन्द होने के कगार पर ले आयी है। अब ये बन्दिश आखिरी कील का काम कर रही है। बडे बडे होटल और बहरी मल्टी नेशनल कम्पनी को सभी प्रकार की छूट मिली हई है फिर vocal for local का नारा बेमानी लगता है। सरकार और जिला प्रशासन से अनुरोध है की राहत प्रदान करें।


Share This News