Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर की स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम हुए। शांति इंग्लिश एकेडमी विद्यालय और शांति बाल निकेतन मा. विद्यालय में आजादी का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। लोकेश कुमार मोदी ने ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय गान एवं राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति के पश्चात उन्होंने उपस्थित सभी गणों को संबोधित करते हुए ध्वजारोहण और ध्वजा फहराने में अंतर समझाते हुए कहा कि 26 जनवरी को ध्वजा फहराया जाता है एवं 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया जाता है। तथा भारतीय संविधान के बारे में जानकारी भी दी। इसी क्रम में जितेन्द्र कुमार बालेचा ने मां सरस्वती के चरणों में द्वीप प्रज्वलित कर शहीद हुए फौजियों को याद करते हुए कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते है कि आपसी भेदभाव को मिटा कर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अंतर को बताया। उन्होंने बड़े ही उत्साह और आत्मविश्वास के साथ ‘गणतंत्र दिवस का महत्व’ विषय के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय के छात्रों, अध्यापकों ने देश की आन-बान-शान की रक्षा का संकल्प लिया। छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान शिक्षिका निशा शर्मा ने इस मौके पर शिक्षकों, विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें स्कूल से जाने के बाद अपने घर पर भी स्वच्छता बनाए रखें जैसा कि आज राष्ट्रीय पर्व जगह-जगह मनाया जा रहा है तो हो सकता है रास्ते में अगर आपको राष्ट्रीय ध्वज फेंका/रखा हुआ कहीं भी दिखें उसे सम्मानपूर्वक विद्यालय में लाकर जमा कराएं जिससे ना हमारे देश का अपमान हो ना ही राष्ट्रीय ध्वज का। अंत में राष्ट्र गान के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ।
बीएलओ ने बूथ पर दिलाई शपथ, विद्यालय में शिक्षकों व अतिथियों ने मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला
राष्ट्रीय मतदान दिवस पर विद्यार्थियों को दी इसकी महत्ता की जानकारी, प्रतियोगिताएं हुईं
बीकानेर। शनिवार को बीएलओ गौतम जाजड़ा की उपस्थिति में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शान्ति बाल निकेतन विद्यालय एवं शान्ति इंग्लिश एकेडमी विद्यालय, गंगाशहर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य है कि पहली बार मतदाता बनने वाले युवाओं को मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाना है। उक्त विचार लोकेश कुमार मोदी ने विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर व्यक्त किए।
कार्यक्रम में जितेन्द्र कुमार बालेचा ने सभी को निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को प्रोत्साहित करना, सुविधा प्रदान करना और अधिकतम नामांकन करना है। चुनावों की समावेशी, सुगम एवं सहभागी बनाना की थीम पर चर्चा कर मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम अधिकारी बीएलओ गौतम जाजड़ा ने कार्यक्रम के प्रारंभ में बच्चों को निष्पक्ष मतदान करने को दिलवाकर शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करते हुए मतदाताओं को जागरुक रहने एवं युवाओं का मतदाता सूची पंजीकरण करने की बात कही। हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। भारत निर्वाचन आयोग की निर्वाचन एवं मतदाता पंजीकरण के लिए प्रचलित पोर्टल एवं मोबाइल ऐप से प्रदत जन सुविधाओं की जानकारी अधिक से अधिक मतदाताओं को अवगत करवाया गया।
शिक्षिका निशा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया।
बीकानेर मे डागा चौक स्थित Elixir International School मे आज76 वां गणतंत्र दिवस रविवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह मे मुख्य अतिथि स्कूल प्रधानाध्यापक श्रीमती विजयलक्ष्मी आचार्य, शाला व्यवस्थापक श्री शिव कुमार बिस्सा ने ध्वजारोहण किया। शांति के प्रतीक सफ़ेद कबूतर और रंग बिरंगे गुब्बारे हवा मे छोड़कर डायरेक्टर शैलेश तिवाड़ी और शाला संचालक ओम प्रकाश पारीक ने खुशहाली, समृद्धि और समरसता का संदेश दिया।
ध्वजारोहण के पश्चात अथितियों ने परेड (पी. टी.) का निरिक्षण किया। शाला व्यवस्थापक श्री शिव कुमार बिस्सा ने वीर शहीदो को नमन कर सभी को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी। प्रधानाध्यापिका श्रीमति विजयलक्ष्मी ने क़हा की दुनिया के सफलतम लोकतंत्र के रूप मे आज हम अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे है।
शाला संचालक ओम प्रकाश पारीक ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुवे कहा की आज पूरी दुनिया भारत और भारतियो की क्षमता का लोहा मान रही है। शहीदो और संविधान निर्माताओ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। शाला डायरेक्ट ने अपने अध्यक्षीय भाषण मे शाला के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गए शानदार कार्यक्रमों के लिए बच्चों और शाला शिक्षक और शिक्षिकाओं का आभार जताया।
बच्चों ने आज के कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई तत्पचात बच्चों ने पी टी का शानदार प्रदर्शन किया साथ ही छोटे छोटे बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा का प्रदर्शन किया। छोटे बच्चो के लिए तिरंगा ध्वज बनाओ
प्रतियोगिता रखी गई और देश भक्ति गीतों की अंतराक्षी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमे प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को पुरस्कार वितरण किये गए।