ताजा खबरे
बीकानेर : लाभुजी कटला में 40 साल पुरानी वायरिंग बदलेगी, तत्काल हटाने के निर्देशभाजपा रानी बाजार मंडल की कार्यकारणीबीकानेर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तिरंगा यात्रा में दिखा उत्साहमुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा शनिवार को आएंगे बीकानेर, मिनट टू मिनट ये रहेगा कार्यक्रमबिजली बन्द रहेगी, 2 घंटे असरविप्र बीकानेर द्वारा कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम 18 कोबीकानेर : भ्रूण लिंग जांच में लिप्त दलाल सेवानिवृत्त नर्स गिरफ्तारएमजीएसयू :साक्षी मिस फेयरवेल, अरमान बने मिस्टर फेयरवेलपर्यटन व्यवसाय पर दोहरी मार! 80 प्रतिशत बुकिंग रद्द ?ये है कारणएक शाम देश के जांबाज वीर जवानों के नाम ” देशभक्ति गीत संगीत कार्यक्रम आज
IMG 20220820 094133 7 जर्जर सड़कों की रिपोर्ट सम्भागीय आयुक्त को सौपी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

प्रशिक्षणाधीन पटवारियों ने किया क्षतिग्रस्त सड़कों का सर्वे, संभागीय आयुक्त को सौंपी रिपोर्ट
Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर । संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन के निर्देश पर प्रशिक्षणाधीन पटवारियों द्वारा
शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों के संबंध मे सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है। डॉ नीरज के पवन ने प्रशिक्षणाधीन पटवारियों के ग्रुप बनाकर सड़कों का चयन करते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों की फोटो के साथ सूचना संकलन करवाने के निर्देश दिए थे। इन आदेशों के अनुपालना में क्षतिग्रस्त सड़कों का चिन्हीकरण करते हुए फोटोग्राफ्स के साथ सूचना संकलित करवाई गई है। यह रिपोर्ट गुरुवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय को प्रस्तुत कर दी गई।संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए नगर निगम, नगर विकास न्यास और सार्वजनिक निर्माण विभाग को शहर की विभिन्न सड़कें सड़कों की मरम्मत निर्माण के लिए दीपावली तक दुरुस्त करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
संभागीय आयुक्त ने प्रशिक्षणाधीन पटवारियों से सार्दुल सिंह सर्किल से महात्मा गांधी रोड तक स्थित दुकानों का सर्वे करते हुए भी सूचनाएं संकलित करवाने के निर्देश दिए थे इसकी अनुपालना रिपोर्ट भी प्रस्तुत कर दी गई है।


Share This News