ताजा खबरे
22 25 40 Janardan Kalla released the poster of Bhajan Makhan Chor 696x345 2 जनार्दन कल्ला ने किया भजन माखन चोर के पोस्टर का विमोचन Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। आज जनार्दन कल्ला ने किया भजन माखन चोर के पोस्टर का विमोचन, भजन गायक अनिता मोहता के नये भजन माखन चोर के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन कल्ला ने किया। गायिका अनिता ने बताया कि भजन का ऑडियो व वीडियो वर्जन शुक्रवार से उपलब्ध हो सकेगा।उन्होंने बताया कि भगवान कृष्ण की लीलाओं पर आधारित भजन  की शुक्रवार शाम 5 बजे युट्युब पर लॉन्चिंग होगी। कार्यक्रम में सुशील थिरानी, सुरेश दम्माणी, महेंद्र आचार्य, दाऊलाल आचार्य, गोपाल राठी, बजरंग लाल मोहता मौजूद रहे।

माखन चोर भजन के प्रोडूसर बजरंग लाल मोहता, को -प्रोड्यूसर राजेश मोहता है। बोल और संगीत रफीक सागर ने दिया है। यह ए एम म्यूजिक की प्रस्तुति है।


Share This News