ताजा खबरे
IMG 20240111 WA0159 1 पारीक महिला समिति द्वारा मेडकिल किट का वितरण Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज।पारीक महिला समिति अध्यक्ष अनुराधा पारीक के नेतत्व में नववर्ष पर सर्दी को देखते हुवे बुधवार शाम को श्री भीम वॄद्वाआश्रम में जरूरत मन्दों को कमर बेल्ट नी बेल्ट, जेल मशीन बाम विक्स सहित मेडिकल किट का वितरण किया गया। पारीक महिला समिति मेम्बर यशोदा पारीक, उषा पारीक, सुमन व्यास, शक्ति पारीक सुमन जोशी, ललिता पारीक मंजुलता पांडिया ने मेडिकल किट वितरण में अपना अपना शहयोग प्रदान किया।
पारीक महिला समिति के मेम्बर्स समय समय पर हर वर्ष जरूरतमंद जनों को हर तरह की अपनी लगातार सेवाएं प्रदान करती रहती है उन्होंने बताया की समय समय पर असहाय लोगो को जरूरतमंद जनों को राहत प्रदान करना ही महिला समिति का मूल उद्देस्य रहता है महिला समिति ने बुजर्गो के हाल चाल पूछे उनके कुसल मंगल की कामना की।


Share This News