ताजा खबरे
IMG 20230318 WA0208 महोत्सव में गूंजे संत के जयकारे,धार्मिक अनुष्ठानों में भक्त हुए शामिल Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। मुरली मनोहर मैदान  भीनासर के पास स्थित सेठ बंसीलाल राठी की बगीची में अवधूत संत पूर्णानंद की 57 वीं पुण्यतिथि पर चल रहे महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठानों की धूम रही । भक्तों ने ‘सत साहेब’ व ‘बापजी महाराज की जय’ जयकारों लगाएऔर चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हुए । सुबह आठ बजे से ही अवधूत भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर रात तक जारी रहा ।   महोत्सव के दौरान भक्तिमति मीराबाई चरित्र  पर कथा करते हुए संत श्यामसुंदर महाराज ने भक्त मीरा के जीवन काल से जुड़े प्रसंगों को बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा कि मीरा की ईश्वर के प्रति भक्ति ने उनको विश्व विख्यात कर दिया ।   आयोजन से जुड़े गौरीशंकर सारड़ा ने बताया  कि महोत्सव के दूसरे दिन सुबह रुद्राभिषेक  एवं रुद्री हवन में पुरुषोतम सारड़ा , गोकुल सारड़ा , ललित बंग  आदि अवधूत भक्त शामिल हुए । शुक्रवार रात्रि में सामूहिक संकीर्तन एवं भक्ति संगीत का आयोजन हुआ  । इसमे कलाकार पुखराज शर्मा ने अवधूत संत के व्यक्तित्व व कृतितत्व के आधार पर भक्ति संगीत प्रस्तुत किया ।


Share This News