ताजा खबरे
yogesh जगदगुरू शंकराचार्य सोमवार को बीकानेर आएंगे Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। गोपेश्वर बस्ती क्षेत्र स्थित मोदी कुंआ स्थित श्री जंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रविवार से 108 कुंडीय श्री गौरी शंकर महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा के लिए सैकड़ों महिलाओं ने कलश लेकर यज्ञशाला पहुंची। भागवता कथा के मुख्य यजमान यज्ञ निर्माण महायज्ञ भागवत कथा आचार्य बजरंग दास महाराज का स्वागत कलया यात्रा ढोल नगाड़ों के साथ किया गया।

झंवर लाल टॉक ने भागवत को अपने सिर पर रखकर कथा स्थल तक पहुंचाई। महायज्ञ के मुख्य लाभार्थी परिवार झंवर लाल सपत्नी यज्ञशाल की पूजा अर्चना की। बजरंग दास के द्वारा श्रीमद्भागवा कथा शुरु की गई। सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया 23 से 29 मार्च तक होने वाले श्री गौरी शंकर महायज्ञ में 108 हवन कुंडों में वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच आहुतियां दी।

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज 24 मार्च को आगरा से 10 बजे रवाना होकर बीकानेर नाल हवाई अड्डा पर 11.30 बजे विशेष विमान से पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर महामंडलेश्वर आचार्य श्रीबजरंग दास महाराज के साथ कमल कल्ला, सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, झंवरलाल टाक, किशनलाल मोदी, प्रह्लाद मार्शल उनका स्वागत करेंगे। उसके बाद शाम चार बजे से भव्य स्वागत व नगर भ्रमण एवं शोभायात्रा का आयोजन होगा। नगर भ्रमण जूनागढ़, सार्दुलसिंह सर्किल, कोटगेट,दाऊजी रोड, डागा चौक, भादाणी तलाई होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी।

रात्रि विश्राम शिव सेवा सदन गोपेश्वर बस्ती में करेंगे। राजपुरोहित ने बताया 23 से 29 मार्च तक श्री जंगलेश्वर 108 कुंडी गौरी शंकर महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा महामंडलेश्वर आचार्य बजरंग दास महाराज की मधुर वाणी से कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम में सनातन धर्म रक्षा मंच के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित,संतोषानंद सरस्वती महाराज, किशन लाल मोदी, इन्द्र सिंह हियादेसर,जयसिंह राजपुरोहित,उषा गहलोत, जयश्री भाटी, संतोष उपाध्याय,कन्हैयाला सुथार, नत्थु कच्छावा, राहुल अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता कार्यक्रम को लेकर तैयारियां में लगें हुए हैं। यज्ञाचार्य योगेश बिस्सा के अनुसार श्री गौरी शंकर महायज्ञ में यजमानों की ओर से सात दिनों में 1.51 लाख आहुतियां देवी-देवताओं के मंत्रों के बीच दी जाएंगी।

इस दौरान भगवान गणेश, वरुण,वास्तु,नवग्रह, षोडश मातृका, 64 योगिनी, क्षेत्रपाल, शक्ति,भगवान शंकर सहित मण्डपस्थ देवी-देवताओं के लिए आहुतियां देने का क्रम चलेगा।सात दिवसीय श्री गौरी शंकर महादेव में नित्य शाम 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक आहुतियां देने का क्रम चलेगा।


Share This News