ताजा खबरे
बीकानेर की मसाला फैक्ट्री लगी आग, लाखों का नुकसानडॉ. अनीता तंवर को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित6 लाख 85 हजार का लगाया जुर्माना, लाल मिर्च और घी के सैंपल पाए गए सब स्टैंडर्डआखातीज : बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रमपीबीएम में शीतल जल के लिए सुविधाचाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा उपयोग प्रतिबंधित, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्यवाहीसोमवार को बीकानेर बन्द की चेतावनी?कांग्रेस ने प्रदर्शन कर पुतला फूंकाप्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, सांप डसने का षडयंत्रबीकानेर शहर में नृसिंह चतुर्दशी मेलों को लेकर विधायक व्यास ने लिखा पत्र
mahraj शंकराचार्य के नगर भ्रमण में उमड़े श्रद्धालु, अनेक स्थानों पर अभिनंदन Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। द्वारका पीठाधीश्वर शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज सोमवार सुबह 11.30 बजे नाल एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचे। वे यहां सनातन धर्म रक्षा मंच के बैनर तले जंगलेश्वर महादेव मंदिर में हो रहे 108 कुंडीय गौरीशंकर महायज्ञ और भागवत कथा में भाग लेने आए हैं।

शंकराचार्य तीन दिन बीकानेर में रहेंगे। वे मंगलवार को नोखा के मूलवास में भामाशाह नरसी कुलरिया के यहां पहुंचेंगे। सोमवार को सुबह बीकानेर पहुंचने पर जगदगुरू शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज का नाल एयरपोर्ट पर आचार्य बजरंगदास महाराज, पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला, सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, विवेक शर्मा, कमल कल्ला,भागीरथ कुमावत, डॉ.गुंजन सोनी, अशोक मोदी, सीताराम कच्छावा सुशील यादव आदि ने स्वागत किया।

नाल एयरपोर्ट से शंकराचार्य सीधे कार्यक्रम स्थल गोपेश्वर बस्ती के जंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंचे। जहां पर अशोक मोदी ने महाराज के चरण पादुका का पूजन करवाया। वहीं दूसरी ओर 108 कुंडीय गौरीशंकर महायज्ञ में लोगों ने सोमवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक गौरी और शंकर महामंत्र की आहुतियां दीं। यहां 115 वेदपाठी ब्राह्मणों ने हवन में आहुतियां दिलवाई।

वहीं बालाजी धाम के आचार्य बजरंगदास महाराज ने भागवत कथा में भागवत कथा स्मरण को भव सागर पार करने का सबसे सरल उपाय बताया। मंगलवार सुबह 11 बजे शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज नोखा के मूलवास में नरसी विला जाएंगे। जहां पर उनकी चरण पादुका का पूजन होगा। इस मौके पर धर्मसभा भी होगी।

द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य‎स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने सोमवार शाम को बीकानेर नगर का भ्रमण किया। शंकराचार्य का नगर भ्रमण जूनागढ़ से शाम को 6 बजे रवाना हुआ।

नगर भ्रमण में रथ, ढोल, बैंडबाजे, डीजे, ऊंट, घोड़े के साथ नगर भ्रमण यात्रा जूनागढ़ से रवाना होकर जंगलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। करीब ढाई घंटे तक शंकराचार्य ने शहर के 6 किमी एरिया में भ्रमण किया।

नगर भ्रमण यात्रा जूनागढ़ के गणेश मंदिर से शुरू होकर केईएम रोड, कोटगेट, दाऊजी मंिदर,सोनगिरी कुआं, डागा ‎चौक, जस्सूसर गेट, नयाशहर थाना, धर्मनगर द्वार, गोकुल सर्कल, नत्थूसर गेट, शीतला गेट, मोहता सराय, आचार्यों की बगेची, भादाणी तलाई होते हुए जंगलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची।

नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह पर शंकराचार्य महाराज पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान कई दर्जन गाडिय़ों में सवार लोग सनातन धर्म के जैकारे लगा रहे थे। शंकराचार्य के साथ हंसानाथ महाराज मूंडसर भी शंकराचार्य के साथ रहे।


Share This News