ताजा खबरे
बीकानेर में 5 लाख रुपये का कपड़ा चोरीश्याम सुंदर को पीएच.डीनागौरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह कलकेसरी सिंह बारहठ का त्याग, बलिदान युवाओं के लिए प्रेरक – प्रोफेसर डॉ. बिनानीभाजपा नेताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनायाबीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगे
IMG 20231225 WA0201 दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्रीकृष्ण कथा 27 से Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। कथा व्यास साध्वी दिवेशा भारती रहेगी। दिव्या ज्योति जाग्रती संस्थान द्वारा कृष्ण कथा का आयोजन बीकानेर की पावन धरा पर किया जा रहा है इस अवसर पर संस्था के प्रवक्ता स्वामी प्रेमप्रकाश नंद, साध्वी गोपिका भारती, रीना भारती ने आज प्रेसवार्ता में इस आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक गोपेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होने वाली श्री कृष्ण कथा दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी श्री कृष्ण कथा का वाचन करने के लिए संस्थान की कथा व्यास साध्वी दिवेशा भारती जी उपस्थित होंगे। कथा आयोजन में श्री कृष्ण भगवान की अलौकिक लीलाओं को प्रेरणादायक कथा प्रसंग एवं सुमधुर भजनों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। स्वामी प्रेमप्रकाश ने बताया बुधवार को नरसिंह मेहता प्रसंग, गुरुवार को कृष्ण जन्म प्रसंग, शुक्रवार को द्रोपदी प्रसंग, शनिवार को नामदेव प्रसंग व रविवार को समापन पर रुक्मणि प्रसंग का आयोजन होगा छोटी काशी कहीं जाने वाली बीकानेर क्षेत्र के निवासियों को निवेदन है इस कथा में सपरिवार पहुंचकर आध्यात्मिक लाभ को प्राप्त करें। इस अवसर पर गोपाल अग्रवाल व मनीष सोनी के साथ कथा आयोजन का पोस्टर विमोचन किया गया।


Share This News