ताजा खबरे
जैसलमेर जिले में देर रात धमाकों की आवाजपाकिस्तान जिम्मेदार, भारत ने सेना को दी खुली छूटपाकिस्तान ने तोड़ा सीज फायर, राजस्थान के इन जिलों में फिर से ब्लैक आउटब्लैक आउट पर जिला प्रशासन ने कही ये बातभारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर सहमत ! अमेरिका के राष्ट्रपति का दावा, किया ट्वीटभारत-पाक तनाव : दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ना रखें सामान, रेड अलर्ट पर हो सकती है परेशानी, जिला कलेक्टर के निर्देशनहर बंदी ख़त्म! पानी छोड़ने की तैयारी, भारत पाकिस्तान में तनाव का असरयुद्ध : बीकानेर में फिर रेड अलर्ट जारीबीकानेर में ग्रीन अलर्ट, बाजार खुले रहेंगे, केवल 7 बजे से बंद होंगे: जिला प्रशासनबीकानेर पुलिस ने जारी की नागरिक अपील
IMG 20240125 WA0269 परकोटे के अंदर से 300 जैन गुरु निकले, गुरु पुष्य योग बहुत ऊर्जा देने वाला- निराले बाबा Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। राष्ट्रसंत डॉक्टर आचार्य प्रवर श्री दिव्यानंद सूरीश्वर महाराज (निराले बाबा) इन दिनों बीकानेर धर्मनगरी भीनासर में प्रवास पर है। गुरुवार को संत श्री निराले बाबा ने गुरुवार को खगोलीय शास्त्र पर आए हुए भक्तो से चर्चा की। बाबा ने बताया कि आज गुरु पुष्य योग है जो आदमी को अपने गुरु से जोड़ने के साथ साथ ऊर्जा भी देने वाला है। निराले बाबा ने बताया कि एक नैतिक जीवन जीने में गुरु का बहुत प्रभाव होता हैं । बीकानेर के परकोटे ने जैन धर्म को 300 के करीब गुरु दिए है जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है।

निराले बाबा ने बताया कि कैसे एक व्यक्ति सच्चे गुरु के मार्गदर्शन से अपना जीवन सफल कर लेता है। सच्चे गुरु की चाह रखने वाले व्यक्ति को चाहिए कि वो नैतिक और सदगुणो के साथ अपना जीवन मानवता की सेवा में अर्पित करे ।आपको बता दे शुक्रवार मध्याह्न में निराले बाबा 6 दिवसीय प्रवास सादुलगंज में ही करेंगे। इसके साथ ही आगामी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बतौर अतिथि संत के रूप में मौजूद रहेंगे।


Share This News