ताजा खबरे
IMG 20240117 WA0184 श्री लक्ष्मीनाथजी मंदिर में 22 जनवरी को सुंदरकांड, हनुमान चालीसा,महाआरती, 51 किलो बूंदी का महाप्रसाद Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में 22जनवरी को सुंदरकांड, हनुमान चालीसा पाठ,महा -आरती, जोत एवं दीप-माला। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सदस्यों की आज श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में बैठक हुई जिसमें सीताराम कच्छावा,श्री भगवान अग्रवाल,पार्षद किशोर आचार्य, श्री रतन तंबोली,अशोक जसमतिया, राजेश छंगाणी,बुला महाराज,हरिप्रकाश सोनी, शशि दरगङ,शिव प्रकाश सोनी,रामप्रसाद मिश्रा, गोवर्धन जनागल, हेमंत शर्मा तथा धर्मेंद्र अग्रवाल ने भाग लिया तथा दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में विभिन्न आयोजन करने का निर्णय लिया गया। 20 एवं 21 जनवरी,2024 को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर, श्री गणेश जी मंदिर,श्री हनुमान जी मंदिर तथा मंदिर परिसर में “सफाई अभियान” आयोजित किया जाएगा ।

दिनांक 22 जनवरी को मंदिर परिसर में प्रातः 9.00 बजे से 11.00 बजे तक संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ आयोजित किया जाएगा।
11:00 बजे से 1:00 बजे तक अयोध्या में भगवान श्री राम जी की मूर्ति की प्राण -प्रतिष्ठा का मन्दिर परिसर में एल.ई.डी.पर लाइव टेलीकास्ट का लाभ लेंगे
,तथा 1.00 बजे श्री पूनरासर हनुमान जी मंदिर के पुजारी श्री रोशन जी बोथरा द्वारा महा-आरती एवं जोत की जाएगी, तथा 51 किलो बूंदी प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
रात्रि को 6:15 बजे से 9.15 बजे तक श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में 1100 दीपों से दीप -माला का आयोजन किया जाएगा ।
समिति द्वारा आम जन को उपरोक्त सभी आयोजनों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का तथा श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में 5 से 11 दीपक अपने- अपने घरों से लाकर दीपावली मनाने का निवेदन किया।


Share This News