ताजा खबरे
IMG 20211006 WA0039 अखंड हरि कीर्तन (शारदीय नवरात्रा) का शुभारंभ 7 अक्टूबर को Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, राजस्थान। शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष्य में स्थानीय मुनीमजी की कोटड़ी,गोकुल सर्कल के पास,नत्थूसर गेट के बाहर 78 वे अखंड हरि कीर्तन का शुभारंभ 7 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे श्री जनार्दन कल्ला पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा किया जाएगा । अखंड हरि कीर्तन के अध्यक्ष पूनम चंद व्यास ने बताया कि यह कीर्तन नवरात्रा की एकम से चालू किया जाता है जब कि नवमी को इसकी पूर्णावती की जाती है और लगातार रात दिन कीर्तन प्रभु भक्तों के सहयोग से किया जाता है कोई भी इछुक प्रभु भक्त में कीर्तन करने आ सकता है ।अखंड हरि कीर्तन के प्रवक्ता राजकुमार व्यास ने बताया कि महिलाओं,आदमियों,युवाओं की टोलियां 2-2 घण्टे हरे राम हरे राम,राम राम हरे हरे- हरे कृष्णा हरे कृष्णा,कृष्णा कृष्णा हरे हरे के जाप के साथ हरि कीर्तन करते है । कीर्तन का समापन 14 अक्टूबर को भक्ति संगीत के साथ किया जाएगा ।


Share This News