ताजा खबरे
IMG 20210826 WA0155 भैरव तूम्बड़ी सम्मान समारोह 5 सितम्बर को, पोस्टर का हुआ लोकार्पण Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। शहर की संस्कृति को जीवित करने वाली संस्था रमक झमक द्वारा जाने-माने भैरव भक्त पं. छोटूलाल ओझा की स्मृति में भैरव तूम्बड़ी सम्मान समारोह 5 सितम्बर, रविवार को होगा। संस्था के मुख्य संरक्षक पं. प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया कि सम्मान समारोह से सम्बन्धित पोस्टर का लोकार्पण गुरुवार को रानीबाजार स्थित भैरव गिरि मठ में मठ के अधिष्ठाता इंद्रानंदगिरीजी महाराज, राजस्थान गौ सेवा संघ बीकानेर के कार्यालय सचिव बलदेव भादाणी, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीवत्स पांडे व पंडित देव ओझा ने किया। प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया कि भैरव तूम्बड़ी सम्मान समारोह में भैरव साधक, भैरव सेवक एवं समय-समय पर सियाणा धाम में सेवा देने वाले 15 सेवादारों का सम्मान किया जाएगा। सेवादारों में बीकानेर शहर, खींदासर, झझू, ब्यावर, कोलकाता से शामिल है। इस अवसर पर एक सेवादार को विशिष्ट सेवा के रुप में तूम्बड़ी दी जाकर सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में सियाणा भैरव धाम के पूजारी ईश्वरसिंह सांखला भैरवनाथ की आरती करेंगे।


Share This News