



Tp न्यूज़। बुधवार को ब्रहम सागर स्थित श्री कान गणेश मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत शानदार सजावट की गई और गणेश भगवान का मनमोहक श्रृंगार किया गया मंदिर के महंत नरसिंह गहलोत, श्याम गहलोत ने बताया ऐसा कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है इस वर्ष भी धूम धाम से मनाया गया मंदिर के भक्त गोपाल गहलोत ,विनय हर्ष ने बताया कि इस अवसर पर मिगसर की थाली का भोग ठाकुर जी के लगाया गया एव संध्या के समय महाआरती का आयोजन रखा गया
भक्त मंडल में अशोक स्वामी, ओम कुमावत,विक्रम आचार्य, लाल जी स्वामी,हीरा लाल सुथार,मयूरेश गहलोत, सूरज गहलोत,मीना गहलोत आदि मौजूद थे


