Thar पोस्ट न्यूज। डेरा श्रीमान 1008 डाडा पम्माराम साहिब जी अनूपगढ , जिला अनूपगढ़ ।डाडा पम्माराम साहिब जी का मेला 6 फरवरी 2025 से 12 फरवरी तक हर्षोउलास के साथ मनाया जा जाएगा। जिसमे श्री गुरुग्रन्थ साहिब का सप्ताहिक पाठ दिनांक 6 फरवरी 2025 को प्रातः 09.15 पर प्रारम्भ होकर 12 फरवरी को प्रातः 10.15 पाठ का भोग पड़ेगा। साथ ही *भागवत कथा का वाचन *डा० लवी मैत्रयी (श्री धाम वृन्दावान वाले)* द्वारा दिनांक 5 फरवरी से 11 फरवरी को रोजाना दोपहर 2बजे से सांय 6बजे तक किया जायेगाभव्य् कलश यात्रा दिनांक 5 फरवरी को प्रातः 10.15 बजे स्थानीय शिव मंदिर से कथा स्थल तक निकलेगी।सातो दिन प्रभु सिमरन की अमृत वर्षा होगी व गुरु का लंगर अटूट बरतेगा। **प्रबन्धक कमेटी डेरा डाडा पम्माराम जी साहिब अनूपगढ.