ताजा खबरे
IMG 20201004 005623 3 यू के और पाकिस्तान के प्रतिभागियों ने भी करवाया पंजीयन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। ‘लीडरशिप फोर ग्लोबल पीस एंड एजुकेशन’ विषयक छह दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार 5 से 10 अक्टूबर तक आयोजित होगी। वेबिनार के लिए अब तक 12 देशों के लगभग 800 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया है।
वेबिनार प्रभारी तथा राजस्थान काउसिंल आॅफ एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेंजमेंट (आरसीईएएम) की चेयरपर्सन प्रो. हेमलता तलेसरा ने बताया कि वेबिनार का आयोजन आरसीईएएम, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर, वल्र्ड कांस्टीट्यूशन पार्लियामेंट एसोसिएशन, कामनवेल्थ काउंसिल फोर एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेंजमेंट तथा श्रीमती के.बी. दवे काॅलेज आॅफ एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में करवाया जा रहा है।
वेबिनार का उद्घाटन सत्र सोमवार को दोपहर 2 बजे होगा। उद्घाटन उद्बोधन रेडफोर्ड यूनिवर्सिटी यू.एस.ए. के प्रो. ग्लेन टी मार्टिन देंगे। अध्यक्षता स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह करेंगे। कृषि विश्वविद्यालय कोटा के पूर्व कुलपति डाॅ. पी. के. दशोरा मुख्य अतिथि होंगे।
आयोजन सचिव तथा स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य डाॅ. सीमा त्यागी ने बताया कि प्रो. ग्लेन टी. मार्टिन ‘लीडरशिप फोर ग्लोबल पीस’ विषय पर की-नोट प्रस्तुत करेंगे। अर्थ कांस्टीट्यूशन इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष प्रो. पी. एन. मुर्थी इस सत्र के समन्वयक होंगे। उन्होंने बताया कि रविवार सायं तक भारत के अलावा जोर्डन, बांग्लादेश, मलेशिया, यू.के., नेपाल, सउदी अरब, फिलिपिंस, नाइजीरिया, ईराक, पाकिस्तान और तुर्की के प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन करवाया है।


Share This News