ताजा खबरे
हाई अलर्ट : बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट को बंद कियादेर रात भारत ने पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक, पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकाने तबाह: आपरेशन सिंदूरसभी स्कूलों में आज अवकाश रहेगा, अधिकारियों कर्मचारियों की छुट्टी रद्दबिजली बंद रहेगीनहरबंदी : टैंकरों से हो रही जलापूर्ति, ये है संपर्क नंबरजूनागढ़ के पास दो महिलाओं के साथ लूट का प्रयासभारत-पाक तनाव : बीकानेर के 10 प्रमुख स्थानों पर कल सायरन बजेंगेमेडिकल कॉलेज : लेबोरेट्री टेक्निशियन कर्मचारी संघ ने प्राचार्य डॉ. सोनी के समक्ष उठाईं पदोन्नति और अन्य मांगेंराजस्थान के इन जिलों में बजेंगे युद्ध सायरन, मॉक ड्रिल कल, इन बातों का रखें ध्यानबीकानेर में सड़क दुर्घटना में 2 की मौत
IMG 20230527 154542 40 REET मेंस लेवल-2 रिजल्ट जारी, इंग्लिश, उर्दू, पंजाबी, सिन्धी सब्जेक्ट्स का परिणाम Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) अब शॉर्ट लिस्ट किए गए कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करेगा। फिर मेरिट के आधार पर जिला अलॉटमेंट और काउंसलिंग करने के बाद 15 अगस्त तक सफल कैंडिडेट्स को नियुक्तियां दे दी जाएंगी। इंग्लिश, उर्दू, पंजाबी और सिंधी में प्रदेशभर में जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। उनमें से केवल 10 प्रतिशत को ही शॉर्टलिस्ट किया गया है। 15 जून तक हिंदी और संस्कृत विषयों का रिजल्ट भी जारी होने की उम्मीद है। शिक्षक लेवल-2 में अंग्रेजी विषय के 8782 पद, उर्दू विषय में 806 पद, पंजाबी विषय में 272 पद और सिन्धी विषय में 9 पदों पर भर्ती की जाएगी। रीट लेवल-2 में कुल 7 लाख 53 हजार 23 रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स में से 7 लाख 5 हजार 629 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। जिनकी अटेंडेंस 93.70 प्रतिशत रही थी।  इंग्लिश में 96.80 प्रतिशत,  उर्दू में 97.61 प्रतिशत, पंजाबी में 93.14 प्रतिशत और सिंधी की परीक्षा में 63.10 प्रतिशत अटेंडेंस परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स की रही।

परीक्षा परिणाम देखने के लिए कैंडिडेट्स को राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrsmssb.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन जाना होगा। जिसके होम पेज पर शिक्षक भर्ती परीक्षा संबंधित रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। फिर अगले पेज पर कैंडिडेट के लॉगइन संबंधी जानकारी की एंट्री करनी होगी। सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा। जिसे प्रिंट,  डाउनलोड और सेव किया जा सकता है।लेवल-2 परीक्षा में इंग्लिश, उर्दू, पंजाबी, सिन्धी सब्जेक्ट्स  का रिजल्ट जारी हो गया है। इंग्लिश में 8782, उर्दू में 806, पंजाबी में 272 और सिंधी सब्जेक्ट में 9 पदों के लिए संख्या से दो गुणा कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है।


Share This News