ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20211106 100016 14 रीट परीक्षा : 1 लाख 21 हजार 27कैंडिडेट को 1 अंक का फायदा मिला, लेवल-2 का संशोधित रिजल्ट जारी Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर/ अजमेर । 30 हजार 395 परीक्षार्थियों को हुआ 1 अंक का नुकसान, हालांकि इससे लेवल वन का परिणाम नहीं बदलेगा।
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षाबोर्ड ने 26 सितंबर को आयोजित राजस्थानअध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 केलेवल-2 का संशोधित परीक्षा परिणाम सोमवारको जारी कर दिया। संशोधित परिणाम केआधार पर प्रदेश के 1 लाख 21 हजार 27कैंडिडेट को 1 अंक का फायदा हुआ है,जबकि 30 हजार 395 परीक्षार्थियों को 1अंक का नुकसान हुआ है।बोर्ड अध्यक्ष और रीट के मुयसमन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि रीटपरीक्षा-2021 के लेवल-1 व लेवल-2 कापरीक्षा परिणाम पूर्व में 2 नवबर को जारीकिया गया था। रिजल्ट के बाद बोर्ड द्वाराआंसर शीट जारी की गई और कैंडिडेट से 8नवबर से 13 नवबर तक ऑनलाइनऑजे-शन मांगे गए थे। सभी ऑजे-शन परदोबारा प्रॉपर एवं सक्षम स्तर पर विचार औरपुनर्निरीक्षण करने के बाद उचित ऑजे-शनका निराकरण करते हुए रीट-2021 कासंशोधित परिणाम वेबसाइट पर अपलोड करदिया गया है।उ-ार में विकल्प बदलेऑजे-शन्स के आधार पर सजे-टए-सपर्ट्स ने लेवल-2 के अंग्रेजी विषय केप्रश्न पत्र में एक प्रश्न के उार के विकल्पों मेंपरिवर्तन करने का निर्णय लिया है। लेवल-2के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र की जे-सीरीजके प्रश्न संया 74, (के-सीरीज का प्रश्नसंया 81, एल-सीरीज का प्रश्न संया 72और एम-सीरीज का प्रश्न संया 65 हैं) केसंबंध में सजे-ट ए-सपर्ट्स ने दो विकल्पोंको सही माना है। इसके आधार पर पूर्व के सही उार ए और सी के स्थान पर बी व सी को सही मानागया है और संशोधित परिणाम इसी आधार परजारी किया गया है। इसके चलते 1 लाख 21हजार 27 कैंडिडेट को 1 अंक का फायदाहुआ है, जबकि 30 हजार 395 परीक्षार्थियोंको 1 अंक का नुकसान हुआ है।डॉ. जारोली ने बताया कि लेवल-2 मेंभाषा संबंधी ऑजे-शन्स पर विचार करने केपश्चात 377 कैंडिडेट का परिणाम पॉजिटिवरहा है। उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा-2021 कीप्राप्त सभी ऑजे-शन्स का निराकरण करने केपश्चात अब किसी ऑजे-शन पर विचार नहींकिया जायेगा। सफल कैंडिडेट के पात्रता प्रमाण पत्रइसी माह जारी कर दिये जायेंगे।


Share This News