Thar पोस्ट। एक महिला द्वारा रील बनाना भारी पड़ गया। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के ज्ञान खंड इलाके में बाइक सवार चोर एक महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो गया। महिला फुटपाथ पर अपनी दोस्त के साथ मटकते हुए रील बना रही थी। इतने में चोर महिला के पास आया और उसकी गले से चेन को खीचकर फरार हो गया। चेन स्नेचिंग की यह वारदात बन रहे रील वीडियो में कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। महिला सड़क किनारे बने फुटपाथ पर रील बना रही है। महिला बड़े ही स्टाइल में कैमरे के सामने चलकर आती है। वहीं, महिला की दोस्त अपने मोबाइल के कैमरे से उस महिला का वीडियो शूट कर रही थी। इतने में एक बाइक सवार चेन स्नेचर सामने से आता है और वह महिला के पास जाकर उसके गले चेन खींचकर फरार हो जाता है। डर के मारे महिला की चीख निकल जाती है।
थोड़ी ही देर में महिला को यह अहसास हो जाता है कि चोर उसका चेन खींचकर भाग गया है। जिसके बाद आंटी चोर को बस चुपचाप देखते रह जाती हैं और वह चोर उनकी आंखों के सामने से उनकी चेन छीनकर भाग जाता है।