



Thar पोस्ट न्यूज, बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्गों और शहर की सड़कों पर घूमने वाली गाय माता को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ, बीकानेर (शहर) द्वारा रेडियम बेल्ट अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल के तहत, गायों के गले में रेडियम बेल्ट बांधी जा रही है, जिससे रात के समय वाहन चालकों को उनकी उपस्थिति स्पष्ट रूप से दिख सके और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो।



इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
युवा प्रदेश संगठन महामंत्री: श्री दिनेश ओझा, युवा जिलाध्यक्ष श्री पंकज पीपलवा, महामंत्री श्री युवराज व्यास, आई.टी. उपाध्यक्ष श्री सौरभ शर्मा, उपाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार व्यास,सचिव: श्री गोकुल पारीक, उपाध्यक्ष श्री विपुल व्यास, सह-सचिव: श्री विवेक ओझा इन सभी ने इस पुनीत कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई और इसे सफल बनाने में सहयोग दिया।