ताजा खबरे
पर्यटन : विदेशों तक राजस्थानी तेरह ताली नृत्य की धूमबीकानेर : नहाते समय महिला का अश्लील वीडियो बनाया, मामला दर्जबीकानेर प्रेस क्लब चुनाव प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, 1 बजे तक 105 वोट गिरेHeadlines News, देश-दुनिया की खास खबरों पर एक नज़रबैंक कर्मचारी ने 54 लाख रुपये की धोखाधड़ी की, 2 गिरफ्त में, बीकानेर आईजी ने दिए जांच के निर्देश‘एक देश एक धड़कन’ अभियान के अंतर्गत ‘काव्य संध्या’ का आयोजन ** कैरियर प्रदर्शनी आयोजितलव जिहाद में फंसकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तारमुख्यमंत्री को चाय की चाह ने रोका, चाय की चुस्की के साथ की चर्चा, करणी माता मंदिर में किए दर्शनमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागत
IMG 20250427 WA0006 scaled रथखाना कालोनी में हुए चुनाव, इन्हें मिली जिम्मेदारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। संत कंवर राम संस्थान श्री श्याम मंदिर के वार्षिक चुनाव निर्विरोध सम्पन्न।।श्री ओमप्रकाश गंगवानी अध्यक्ष व श्री हेमंत मूलचंदानी सचिव, सर्व सम्मति से निर्वाचित।
रथखाना कालोनी स्थित संत कंवर राम संस्थान श्री श्याम मंदिर के चुनाव के लिए आज मंदिर सेवादारों की परिसर में बैठक रखी गई, जिसमें वर्तमान अध्यक्ष ढ़ालूराम खेशवानी ने कार्यकारिणी भंग कर, निर्वाचन अधिकारी मानसिंह मामनानी की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न कराए गए।

ओमप्रकाश गंगवानी को अध्यक्ष और हेमंत मूलचंदानी को सचिव ,महेश खेसवानी कोषाध्यक्ष ,देवानंद खेशवानी उपाध्यक्ष , मोहन हरवानी संगठन मंत्री, नरेश कारिया सांस्कृतिक मंत्री, राजकुमार मोटवानी सह सचिव, एवं मानसिंह मामनानी ,विजय एलानी एवं ढ़ालूराम खेशवानी संरक्षक चुने गए।

बैठक में सुरेश हिंदुस्तानी, सतीश रीझवानी ,प्रेम मामनानी ,गिरधर गोरवानी ,बाबूलाल चंदानी ,हरिश चंदानी ,दीपक आहूजा ,अशोक खत्री, सुंदर मामनानी ,अशोक वाधवानी, सुरेश केसवानी ,मनोज कारिया,हंसराज मूलचंदानी ,दयाल केशवानी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ संरक्षक दीपक आहूजा ने अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए ओमप्रकाश गंगवानी और हेमंत मूलचंदानी के नाम का प्रस्ताव रखा। सतीश रिझवानी ने अनुमोदन किया तथा उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से स्वीकृति दी।
बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हिंदू नागरिक को शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई वह 2 मिनट का मौन रखा गया।


Share This News