Thar पोस्ट न्यूज। देश मे मोबाइल नेट रिचार्ज करवाना और महंगा होगा। ताज़ा जानकारी के अनुसार टेलीकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vi के बीच एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) बढ़ाने की जंग शुरू हो गई है। टेलीकॉम कंपनियां अपना ARPU 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये करने वाली है। इसके लिए कंपनियों ने अपने टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया है। 3 जुलाई से Airtel और Jio के टैरिफ बढ़ने वाले हैं।
3 जूलाई से Vodafone Idea (Vi) भी अपने रिचार्ज प्लान महंगा कर सकता है। देश की तीनों टेलीकॉम कंपनियां के बीच ARPU बढ़ाने की नई जंग छिड़ गई है। रिलायंस जियो (Jio) ने 3 जुलाई से अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की नई दरें लागू करने का फैसला किया है।
इसके अलावा कंपनी ने अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा को भी सीमित कर दिया है। जियो के बाद Airtel ने भी अपने प्लान की दरों को महंगा करने का ऐलान कर दिया है। एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान भी 3 जूलाई से लागू हो जाएंगे। कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान की दरें 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ा दी हैं।
इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों के प्लान महंगे होने के बाद तीसरा टेलीकॉम प्लेयर Vodafone-Idea (Vi) भी रिचार्ज प्लान की दरें बढ़ाने के मूड में है। रिपोर्ट्स की मानें तो वोडाफोन-आइडिया की नई दरें भी 3 जुलाई से लागू हो सकती हैं। पिछले महीने टेलीकॉम कंपनी के CEO अक्षय मूंद्रा ने कहा था कि अगर कम्पीटिटर कंपनियां एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में बढ़ोतरी करती है, तो वोडाफोन-आइडिया भी अपने प्लान की दरों में इजाफा कर सकती है। पहले से महंगे रिचार्ज के बाद अब आमजन की जेब पर भार पड़ेगा।