ताजा खबरे
सभी स्कूलों, शिक्षण संस्थान, सीबीएसई स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और मदरसों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषितबीकानेर आज रात 8.15 से 8.30 होगा मॉक ड्रिल :  राजस्थान पुलिसपेट्रोल व डीजल स्टॉक आरक्षित रखने के आदेश जारीबीकानेर में फूड प्वाइजनिंग से अनेक लोगों की तबीयत बिगड़ीबीकानेर में सिटी कोतवाली के पास गैस सिलैंडर फटा, एक दर्जन फंसे, तीन की मौत, अनेक घायलहाई अलर्ट : बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट को बंद कियादेर रात भारत ने पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक, पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकाने तबाह: आपरेशन सिंदूरसभी स्कूलों में आज अवकाश रहेगा, अधिकारियों कर्मचारियों की छुट्टी रद्दबिजली बंद रहेगीनहरबंदी : टैंकरों से हो रही जलापूर्ति, ये है संपर्क नंबर
IMG 20231123 090506 106 प्रसाद लड्डू में चूहे के बच्चे मिले ! मुम्बई के सिद्धि विनायक मंदिर का मामला Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। लड्डू विवाद अभी थमा नहीं है कि मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर के प्रसाद को लेकर एक फ़ोटो क्लिप सामने आने के बाद खलबली मच गई है। मंदिर के प्रसाद लड्डू में चूहे के बच्चे मिले है। इसे लेकर मामला बढ़ने के बाद  मंदिर ट्रस्ट का दावा है कि यह क्लिप हमारे मंदिर की नहीं है, बल्कि कहीं बाहर रखा नजर आ रहा है। किसी ने प्लास्टिक थैले में चुहे रखे हो। ट्रस्ट ने कहा कि इस मामले की डीसीपी लेवल के पुलिस अधिकारी से जांच कराएगा। जांच में साफ होगा कि क्लिप कब की है, कहां की है, थैली कहां से आई और किस ने रखी है। 

IMG 20240924 141739 प्रसाद लड्डू में चूहे के बच्चे मिले ! मुम्बई के सिद्धि विनायक मंदिर का मामला Bikaner Local News Portal देश
Viral image siddhivinayak mumbai

इसके अलावा ट्रस्ट ने यह भी  कहा कि “मंदिर परिसर में अगर किसी ने किया तो सभी सीसीटीवी भी चेक किए जाएंगे। लड्डू का प्रसाद जहां बनाया जाता है उसके लिए उच्च क्वालिटी के घी और पानी का इस्तेमाल होता है, जो बीएमसी की लैब में टेस्ट होता है, इसलिए इस क्लिप की जांच होगी। ट्रस्ट का प्रसाद हमेशा साफ-सुथरा होता है। ट्रस्ट के खिलाफ षड्यंत्र हो सकता है। इसके पहले भी इस तरह का प्रयास हुआ है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। हिंदू धर्म संस्थानों को बदनाम करने की साजिश हो रही है।”

फ़ोटो में प्रसाद रखने वाला कैरेट दिखाई दे रहा है, जिसे कुतरा गया है। कैरेट के एक कोने में चूहे के बच्चे नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सिद्धिविनायक मंदिर में हर दिन 50 हजार लड्डू बनाए जाते हैं। त्योहार के समय प्रसाद की मांग और बढ़ जाती है। प्रसाद के लिए दो लड्डू पैकेट में होते हैं।


Share This News