ताजा खबरे
बीकानेर की मसाला फैक्ट्री लगी आग, लाखों का नुकसानडॉ. अनीता तंवर को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित6 लाख 85 हजार का लगाया जुर्माना, लाल मिर्च और घी के सैंपल पाए गए सब स्टैंडर्डआखातीज : बीकानेर स्थापना दिवस पर होंगे अनेक कार्यक्रमपीबीएम में शीतल जल के लिए सुविधाचाइनीज मांझे की बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा उपयोग प्रतिबंधित, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्यवाहीसोमवार को बीकानेर बन्द की चेतावनी?कांग्रेस ने प्रदर्शन कर पुतला फूंकाप्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, सांप डसने का षडयंत्रबीकानेर शहर में नृसिंह चतुर्दशी मेलों को लेकर विधायक व्यास ने लिखा पत्र
IMG 20220726 123123 नशे की हालत में युवती से रेप, न्यूड वीडियो बनाया Bikaner Local News Portal जयपुर
Share This News

Thar पोस्ट। राजधानी जयपुर में दोस्ती कर कॉलेज छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला बेहोशी की हालत में रेप किया। विरोध करने पर न्यूड वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। बिंदायका थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (बिंदायका) संजय पूनिया कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- हरियाणा निवासी 22 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह मानसरोवर स्थित एक पीजी में रहकर कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। शिकायत में बताया कि कॉलेज आते-जाते समय सिरसी रोड निवासी सुरेश नाम का लड़का उसका पीछा किया करता था। लगातार पीछा कर आरोपी सुरेश ने उसे दोस्ती का ऑफर किया। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती होने पर बातचीत शुरू हो गई। मिलने के दौरान साथ बैठकर कॉफी पीने जाने लगे। 3 दिसम्बर की शाम आरोपी सुरेश उसे सिरसी रोड स्थित अपने फ्लैट पर ले गया। फ्लैट पर ले जाकर उसने पीने के लिए जूस दिया। जूस में नशा मिला होने के कारण वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। दुष्कर्म कर न्यूड वीडियो बना लिया। होश आने पर विरोध करने पर न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी दी। डरी-सहमी पीड़िता ने आरोपी के चुंगल से छुटने के बाद बिंदायका थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।


Share This News