Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में नाबालिग युवती का किडनैप कर के उसके साथ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में पीडिता ने सुरेन्द्रसिंह, राहुल ओर रवि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। घटना 20 नवंबर की है। मामले के अनुसार आरोपियों ने जबरदस्ती उसे कार में बैठाया और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद अगले दिन जोधपुर ले गए, जहां कागजों पर साइन करवाया। उसके बाद रात को पाली के गए। पाली में सुरेन्द्र सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद में बीकानेर लाकर छोड़ दिया। 11 जनवरी को उसके पास एक नोटिस आया जिसमें सुरेंद्र सिंह ने जोधपुर में जबरदस्ती खाली कागजों पर साइन करवाकर उसे शादी कर ली।
2019 मे जब नाबालिग युवती 9वी कक्षा में पढ़ती थी। तब वह और उसकी मां सुरेन्द्र के घर में पापड़ बेलने का काम करा करते थे। जून 2019 में वह स्कूल की छुट्टियां होने के बाद सुरेन्द्र के घर पापड़ लेने गई तो उसने कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म कर लिया और अश्लील फोटो लेली। जिसके बाद से वह नाबालिग युवती अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। ओर ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया। सुरेंद्र ने युवती को 20 नवंबर फोटो डिलीट करने के बहाने बुलाया और अपने दोस्तों के साथ उसका किडनैप करके ले गया।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पॉक्सो एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल मुआयना भी करवा लिया। साथ ही, युवती का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष भी करवाया जाएगा।