


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसके चलते पीड़िता के पिता ने बताया कि वह झुग्गी-झोपड़ी में परिवार सहित रहता है। उसकी बेटी घरों में साफ-सफाई का काम करने जाती है। बुधवार को जब वह ननिहाल आई हुई थी, तभी 10 बजे घर से काम करने के लिए निकली। रास्ते में उसे डिलिवरी बॉय मिला जिसको वह जानती थी। उसने उसे घर छोड़ने को कहा। जिसके बाद वह उसके साथ बाइक पर बैठ गई। डिलिवरी बॉय उसे एक कमरे में ले गया। जहां पर पहले से एक अन्य युवक मौजूद था।



वहां नाबालिग बेहोश हो गई। जिसके बाद युवकों ने उसे बाइक पर बैठा कर बीछवाल स्थित करणीनगर में पुलिस क्वार्टर की दीवार के पास पटक कर भाग गए। युवती बदहवास हालत में घर पहुंची और मां-बाप को आपबीती बताई। जिसके बाद नाबालिग को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया।




