ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 29 राजस्थानी के समर्थन में उपवास को मिल रहा व्यापक समर्थन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। राजस्थानी भाषा को प्रदेश की दूसरी राजभाषा एवं शिक्षा का माध्यम शीघ्र बने की महत्वपूर्ण मांग हेतु राष्ट्रीय स्तर पर उपवास को व्यापक समर्थन मिल रहा है। इस बाबत राजस्थानी के कवि-कथाकार एवं राजस्थानी मान्यता आंदोलन प्रवर्तक कमल रंगा ने बताया कि राजस्थानी के महान पुरोधा डॉ. एल.पी. टैस्सीटोरी की 133 वीं जंयति पर प्रज्ञालय एवं राजस्थानी लेखक संघ सहयोगी संस्था शबनम साहित्य परिषद् द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘‘ओळू समारोह’’ के प्रथम दिन 12 दिसम्बर शनिवार को एक राष्ट्र स्तरीय उपवास रखा गया है।समारोह प्रभारी वरिष्ठ साहित्यकार-शायर अब्दुल समद राही ने बताया कि उपवास को सफल बनाने हेतु भारतवर्ष के एवं राजस्थान के साहित्यकार, संस्कृति कर्मी, समाज सेवी, पत्रकार, युवा एवं गणमान्य लोग जिनमें प्रमुख है राजा चौरसिया कटनी, मध्य प्रदेश, राहिला रईस अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, लहरी राम मीणा, दिल्ली, अमरिंदर सिंह, दिल्ली, सैयद हसन अली, रायपुर छत्तीसगढ़, सीताराम शेरपुरी, समस्तीपुर बिहार, शमा द्विवेदी उरई, उत्तर प्रदेश, महेश सक्सेना, भोपाल मध्य प्रदेश, हेमलता दाधीच, उदयपुर राजस्थान, डॉ सरोज गुप्ता, गुड़गांव हरियाणा, पुष्पा जोशी प्राकाम्य, सितारगंज उत्तराखंड, डॉक्टर नौशाद सुहेल दतियावी, दतिया मध्य प्रदेश, डॉक्टर फखरे आलम खान, मेरठ उत्तर प्रदेश, गोकुल प्रसाद जाटव, कटनी मध्य प्रदेश, प्रोफेसर दिवाकर दिनेश गौड़, गोधरा गुजरात, के एल दीवान, हरिद्वार उत्तराखंड, गाफिल स्वामी, इगलास उत्तर प्रदेश, श्रीमती शुक्ला चौधरी, कोलकाता पश्चिम बंगाल, हाजी अयुब सादिक, सहारनपुर उत्तर प्रदेश, हबीब जमा खा अनुरागी, उदयपुर राजस्थान, सूर्य नारायण गुप्त सूर्य, देवरिया उत्तर प्रदेश, सुनीता शर्मा, गुड़गांव हरियाणा, तिवारी रोहिणी विश्वनाथ, कल्याण महाराष्ट्र, बिरंचि नारायणदास, बालांगीर उड़ीसा, इंद्रेश्वरी वल्लभ पंत, भोपाल मध्य प्रदेश, जगदीश चंद्र वर्मा अनंत, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, डॉ सुशील कुमार पांडे सहित्यतेन्दू, सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश, खुर्शीद शेख खुर्शीद, उदयपुर राजस्थान, किशन कबीरा, राजसमंद राजस्थान, राजबाला राज, हिसार हरियाणा, महताब आजाद देवबंद उत्तर प्रदेश, डॉ कृष्णा जैमिनी, गुरुग्राम हरियाणा, प्रकाश व्यास, भुवनेश्वर , डॉ. प्रियका मुम्बई, डॉ. प्रियका-विनय पुरोहित, जोधराज एवं जे अरूण व्यास मुम्बई से, इंदौर से नरेन्द्र आचार्य के साथ दिल्ली से विजय लक्ष्मी।राजस्थान के जयपुर से कासिम बीकानेरी, जोधपुर से निर्मल कुमार शर्मा सुजानगढ़ से घनश्याम नाथ कच्छावा , जयपुर से एडवोकेट घनश्याम व्यास, श्रीमति अभिलाषा पारीक, बीकानेर से डॉ. फारूक चौहान, असद अली, जुगल किशोर पुरोहित, प्रो. नृसिंह बिन्नाणी, माजिद खां गौरी, पुखराज सोंलकी, शिवाजी आहूजा, योगेश व्यास, गिरिराज पारीक, जाकिर अदीब, आदि उपवास हेतु समथ र्न जुटाने में लगे हुए है।


Share This News