ताजा खबरे
बीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी
IMG 20230906 WA0178 प्रथम विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी बाल साहित्य पुरस्कार पुनीत रंगा को Bikaner Local News Portal साहित्य
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। हिन्दी व राजस्थानी के युवा साहित्यकार पुनीत कुमार रंगा को जयपुर स्थित जवाहर कला केन्द्र में आयोजित पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रथम विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी ‘बाल विज्ञान’ लेखन पुरस्कार 2023-24 प्रदान किया गया।
रंगा को समारोह के अतिथियों द्वारा पुरस्कार स्वरूप माला, दुपट्टा, शॉल, मान-पत्र, स्मृति चिन्ह एवं 11000 रूपये अर्पित किए गए। उक्त प्रथम विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी पुरस्कार उनकी चर्चित बाल साहित्य की पुस्तक ‘विज्ञानः आस-पास’ के लिए दिया गया है।
समारोह में अतिथि के तौर पर प्रमुख शासन सचिव साहित्य एवं कला विभाग डॉ. गायत्री राठौड़, अध्यक्ष लघु उद्योग निगम राजीव अरोड़ा, बाल साहित्य अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी एवं वरिष्ठ साहित्यकार फारूक आफरीदी थे। रंगा लंबे समय से सृजनरत है। आपकी उक्त पुरस्कृत पुस्तक के अलावा राजस्थानी की चर्चित कृति ‘मुगत आभो’ और ‘लागी किण री निजर’ के साथ-साथ राजस्थानी बाल नाटक ‘मुगती’ आदि पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। पुनीत कुमार रंगा सन् 2002 से हिन्दी, राजस्थानी एवं अंग्रेजी भाषा में निरन्तर सृजनरत है। आपकी रचनाएं आउटलुक, इंडिया टुडे, टेंशन जैसी राष्ट्रीय स्तरीय पत्रिकाओं मंे प्रकाशित होती रही है।रंगा को पुरस्कृत होने के उपरान्त समारोह स्थल पर अकादमी के उपाध्यक्ष बुलाकी शर्मा, सदस्य अब्दुल समद राही, सत्यदेव सवितेन्द्र, साहित्यकार कासिम बीकानेरी, इन्द्रजीत कौशिक, मोनिका गौड़, सुमित रंगा, श्रीमती मीना, श्रीमती निकिता, कृतिका रंगा, कनिषा रंगा, हर्षिता रंगा, पं. नवरत्न व्यास, अकादमी सदस्य भगवती प्रसाद गौतम, गोविन्द शर्मा, अजीम अंजुम, साहित्यकार जितेन्द्र निर्मोही, विमला मेहरिया, विजय जोशी, आशा पांडे ओझा, कृष्ण कुमार आशु, जाकिर अदीब, जगदीश चन्द्र शर्मा, रिहाना रानू, मेहबूब अली मेहबूब एवं भोपाल से आए पीयूष बबेले सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। इस पुरस्कार मिलने पर नन्दकिशोर सोलंकी, राजेन्द्र जोशी, बुनियाद हुसैन, के एल बोथरा, गिरिराज पारीक, डॉ फारूक चौहान, संजय सांखला, डॉ कृष्णा आचार्य, डॉ अजय जोशी, डॉ चंचला पाठक, डॉ नृसिंह बिन्नाणी, डॉ राहुल हर्ष, मनमोहन व्यास, उमाकान्त गुप्त, डॉ मोहम्मद हुसैन, डॉ. पवन दाधीच, डॉ. वाहिद, डॉ प्रियंका आचार्य, डॉ. राकेश रावत, इंजि.हनुमन्त गौड, इं.कासिम अली, डॉ. गौरी शंकर प्रजापत, डॉ गौरीशंकर निमिवाल, गंगा बिशन बिश्नोई, नन्दकिशोर आचार्य, छगन सिंह, गोपाल गोतम, सीपी व्यास, अजय किराडू, विक्की व्यास, इरशाद अजीज, वली मोहम्मद गौरी, मोलाना अशरफी, पुखराज सोलंकी, माजिद खां गौरी, कपिला पालीवाल, मधु शर्मा, मो. इरशाद गौरी, मोईनुद्दीन, जुगल किशोर पुरोहित, एड. सुरेन्द्र कुमार शर्मा, महावीर सांखला, धर्मेन्द्र वर्मा, इसरार हसन कादरी, कृष्णचन्द पुरेाहित, दयानन्द शर्मा, इन्द्रा व्यास, हरिनारायण आचार्य, इमरान, अशोक कुमार सैन, राम अग्रवाल, डॉ कुंदन माली, डॉ मदन सैनी, नरेन्द्र आचार्य, राकेश चावला, एम जहांगीर, विक्रम स्वामी, भवानी सिंह, अशोक शर्मा, कार्तिक मोदी, तोलाराम सारण, घनश्याम ओझा सहित अनेक साहित्यकारों, एवं गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रंगा को बधाई प्रेषित की है।


Share This News