ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 2 <em>लक्ष्मीनारायण रंगा राज्य स्तरीय</em> <em>बाल साहित्यकार सम्मान 6 सितम्बर को</em> Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज ।हिन्दी और राजस्थानी के कीर्तिशेष साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा जिन्होंने अपने जीवन के सात दशकों की सृजन यात्रा में एक तरफ साहित्य कि हर विधा में सृजन करते हुए 150 से अधिक पुस्तकों का सृजन संसार रचा। रंगा के मान-सम्मान में स्थापित उक्त राज्य स्तरीय सम्मान पहली बार प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. आईदान सिंह भाटी को आगामी 6 सितम्बर 23 को जयपुर स्थित जवाहर कला केन्द्र में एक भव्य समारोह में अर्पित किया जाएगा।रंगा को उनकी साहित्य साधना के लिए प्रदेश स्तरीय राजस्थानी अकादमी, बीकानेर, संगीत अकादमी जोधपुर एवं साहित्य अकादमी उदयपुर ने उन्हें सम्मानित कर उनकी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति कि लम्बी साधना का सम्मान किया।
रंगा कि साहित्य साधना खास तौर से बाल साहित्य एवं बाल रंगमंच के प्रति समर्पण को मान देते हुए देश कि प्रथम पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, जयपुर ने कीर्तिशेष लक्ष्मीनारायण रंगा के नाम से वर्ष 2023 से राज्य स्तरीय विशिष्ट बाल साहित्यकार सम्मान प्रारंभ किया है।
लक्ष्मीनारायण रंगा के नाम से स्थापित इस विशिष्ट बाल साहित्यकार सम्मान की स्थापना पर बाल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष इकराम राजस्थानी सचिव, राजेन्द्र मोहन शर्मा एवं अकादमी के सभी सदस्यों का आभार ज्ञापित करते हुए रंगा के परिजनों एवं शुभ चिन्तकों में उन्हें साधुवाद ज्ञापित किया है।


Share This News