ताजा खबरे
पार्श्वगायक मोहम्मद रफी के 100 वें जन्मदिवस पर हुए कार्यक्रमबुधवार को आएंगे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री** कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा कल बीकानेर मेंबीकानेर बार शतरंज: श्री गोपाल आचार्य स्मृति अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिताजिला कलेक्टर ने देर शाम किया रैन बसेरों और अन्नपूर्णा रसोइयों का आकस्मिक निरीक्षण26 दिसम्बर को होगा बीकानेर बंदराज्य स्तरीय 14 वीं सीनियर स्टेट पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में 26 सेमहाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में एसीबी ने लाखों रुपये किए बरामददेश-विदेश की खास खबरें, विदेश मंत्री आज अमेरिका के दौरे परकांग्रेस का बीकानेर में सम्मान पैदल मार्च आज सुबह 11.30 बजेमहान गायक मोहम्मद रफी की जन्म शताब्दी कार्यक्रम आज सुबह यहाँ
IMG 20241223 141935 कैसे बदल गए पर्यटक गाइडों के नाम ? अंग्रेजों ने रखे नाम! Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट (विशेष)। अनेक यूरोपीय देशों से विदेशी पर्यटक राजस्थान में घूमने, यहां की कला, संस्कृति, ग्रामीण जिंदगी को नजदीक से देखने खींचे चले आते है। राजस्थान में बिताए क्षणों को अपने कैमरे में कैद कर अपने देश लौट जाते है। इस बीच उनकी मुलाकातें, भेंट अनेक लोगो से होती है। उन्हीं में है पर्यटन कारोबार की रीढ़ यानि टूरिस्ट गाइड, एस्कॉर्ट्स, ट्रेवल एजेंट व टूरिस्ट्स फेसिलिटेटर। इनमें से अनेक अपने मूल नाम के साथ साथ अन्य उपनाम से भी जाने जाते है। ये नाम विदेशी पर्यटकों द्वारा ही अपनी सुविधानुसार रखे गए है। बीकानेर के अलावा जैसलमेर, पुष्कर, जोधपुर, जयपुर, उदयपुर में भी इस व्यवसाय से जुड़े लोग अपने उपनाम से भी जाने जाते है। केवल बीकानेर की बात करे तो आधा दर्जन पर्यटन व्यवसायी ऐसे है जिनके अपने मूल नाम के अलावा पृथक नाम भी है। इनमें विनोद भोजक का उपनाम ‘विनो’, विजय सिंह थैलासर का ‘कैमेल मेन’, हर्षवर्धन सिंह का ‘छोटू’ आनंद व्यास व आनन्द सिंह का ‘एंडी’, एम जावेद का उपनाम ‘डॉबी’ सैमुअल हसन का नाम ‘सेम’, शैलेन्द्र कच्छावा का नाम शैल लुका, ओन मोहम्मद का ‘ऑन’ इसके अलावा स्व इस्माइल मिर्ज़ा का नाम टोनी था। वहीं अनेक के बंटी, एन, हनी आदि अन्य नाम भी पड़ चुके है।  यह है वजह  इस बारे में पर्यटन व्यवसायी व होटल व्यवसायी प्रेम अग्रवाल का कहना है कि यूरोप व अमेरिकी देशों से राजस्थान भ्रमण पर आने वाले विदेशी पर्यटको को शार्ट नाम पसंद है। लंबे नामों की तुलना में वे शार्ट नाम पसंद करते है। बीकानेर में भी अनेक गाइड आदि के उपनाम इसीलिए हो गए। पर्यटन व्यवसायी अर्जुन सिंह के अनुसार अनेक विदेशी पर्यटक राजस्थान में पर्यटन से जुड़े लोगों को अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते है। इसके चलते गाइड आदि के उपनाम भी पड़ गए है। * जितेंद्र व्यास


Share This News