Thar post राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनवारी शर्मा द्वारा संस्कृत शिक्षा विभाग की 23 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक दिवस 5 सितंबर को बीकानेर से मुख्यमंत्री निवास तक प्रस्तावित पैदल यात्रा संस्कृत शिक्षामंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के आश्वासन के बाद स्थगित कर दी। गुरुवार को काबीना मंत्री बीडी कल्ला के बुलावे पर महासंघ के कर्मचारी नेताओं ने अशोक तिवाड़ी मऊ के नेतृत्व में काबीना मंत्री डॉ.बीडी कल्ला एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग से मुलाकात की। कल्ला ने मांग-पत्र में वर्णित मांगों को यथासंभव पूरी करवाने का आश्वासन देकर प्रस्तावित पैदल यात्रा को स्थगित करने की बात कही। साथ ही मांग पत्र की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव संस्कृत शिक्षा पवन कुमार गोयल से वार्ता करवायी। गोयल ने भी वार्ता के दौरान मांग पत्र पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं संस्कृत शिक्षामंत्री ने वार्ता के दौरान महासंघ के शिष्टमण्डल को 7सितम्बर के बाद मांग-पत्र पर वार्ता हेतु आमंत्रित किया।
कर्मचारी नेता बनवारी शर्मा ने संस्कृत शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद शिक्षक दिवस को बीकानेर से प्रस्तावित पैदल यात्रा स्थगित करने की घोषणा करते हुए 23 सूत्री मांग-पत्र पर कार्यवाही नहीं होने की दिशा में पुनः पैदल यात्रा पर निकलने की बात कही। इस अवसर पर संस्कृत साहित्य सम्मेलन के महामंत्री डॉ. राजकुमार जोशी नरेंद्र शर्मा मेई भवानी सिंह बिठु पवन कुमार शर्मा सीताराम शर्मा सहित शिक्षक एवं कर्मचारी नेता मौजूद रहे।