Thar पोस्ट, बीकानेर। युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त मार्शल आर्ट की चौथी राजस्थान राज्य स्तरीय पेनचाक सिलाट प्रतियोगिता 2021 का समापन अलवर जिला स्थित शक्ति रिसॉर्ट बहरोड़ में किया गया। प्रतियोगिता में 27 जिलों के 624 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि दो दिवसीय चतुर्थ राज्य स्तरीय पेनचाक सिलाट प्रतियोगिता अलवर जिला स्थित शक्ति रिसॉर्ट बहरोड़ में आयोजित की गई। जिसमें प्रीटीन, सब जुनियर, जुनियर, सीनियर तथा मास्टर के विभिन्न भार वर्ग में महिला पुरुषों ने भाग लिया।डिस्ट्रिक्ट जोइंट सेक्रेटरी व कोच धनंजय सारस्वत ने बताया कि स्टेट चैम्पियनशिप में सफल रहे विभिन्न आयु एवं भार वर्ग के महिला पुरुषों को हरियाणा में आयोजित आगामी नेशनल चैम्पियनशीप में भाग लेने का मौका मिलेगा। बीकानेर पेनचाक सिलाट की 26 सदस्यी टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए 02 गोल्ड ओमप्रकाश राजेरां तथा देवेन्द्र कुमार सारस्वत, 05 सिल्वर हिमांशु डांगी, मुन्नीराम सारस्वत, देव किशन, देविका शर्मा एवं अन्नपूर्णा प्रजापत तथा 08 ब्रोंज मेडल नारायण राम, ममता शर्मा, हिमांशु लता, धनंजय सारस्वत, कांता शर्मा, आदित्य सारस्वत, धुर्व शर्मा तथा हिमांशु सारस्वत सहित कुल 15 मेडल जीतकर बीकानेर जिले का मान बढ़ाया। चैम्पियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भारत केसरी अंतरराष्ट्रीय कुस्ती कोच राजकुमार यादव, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट विनोद कुमार, पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के प्रेसीडेंट महेश कायत, शक्ति रिसॉर्ट बहरोड़ के प्रबंध निदेशक मोहित शर्मा तथा ओर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी अमित कुमार द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। विभिन्न जिलों के अध्यक्ष, सचिव, ओफिशियल तथा रेफरीज को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। स्टेट चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारत केसरी अंतरराष्ट्रीय कुस्ती कोच राजकुमार यादव ने कहा कि कठोर परिश्रम, अनुशासन, शुद्ध शाकाहार एवं संयम से ही किसी खेल में विजेता बन सकते हैं। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट विनोद कुमार ने कहा कि खिलाड़ी के रग रग में स्फुर्ति होनी चाहिए। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। मार्शल आर्ट आत्मरक्षा, साहस और आत्मविश्वास का अनुठा संगम है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी हमें बढ़ावा देना चाहिए। नई नियुक्तियों में दो प्रतिशत आरक्षण तथा आउट ओफ टर्म जोइनिंग देकर सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के स्टेट प्रेसीडेंट महेश कायत ने बताया कि पेनचाक सिलाट युवा एवं खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त खेल संघ है। यह एक इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट गेम है जो विश्व में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। भारतवर्ष में भी प्रतिवर्ष जिला, प्रदेश, जोनल एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता करवाई जाती है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से पधारे पेनचाक सिलाट के कोच, रेफरी, ओफिशियल और खिलाड़ियों का पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के स्टेट डायरेक्टर दिनेश बांगड़ तथा प्रतियोगिता प्रबंधक डाॅ. विक्रम सिंह आर्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का धारा प्रवाह संचालन अशोक बोहरा तथा सुनील कुमार यादव द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।