


Thar पोस्ट। राजस्थान के सीकर जिले के एक मोक्षधाम में अचानक अफरा तफरी मच गई। श्रीमाधोपुर कस्बे में मोक्षधाम में रविवार को एक परिवार द्वारा की जा रही ग्यारहवीं की पूजा के दौरान मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया है, शेष घायलों का श्रीमाधोपुर के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना वार्ड नंबर 23 स्थित मोक्षधाम में उस समय हुई, जब स्थानीय निवासी राजू नायनका जोशी की धर्मपत्नी पुष्पा देवी शर्मा के निधन के बाद धार्मिक परंपरा के अनुसार ग्यारहवीं की पूजा की तैयारी चल रही थी। जैसे ही पूजा की शुरुआत हुई, वैसे ही मधुमक्खियों का एक विशाल झुंड वहां मौजूद लोगों पर टूट पड़ा। अचानक हुए इस हमले से श्मशान घाट और उसके आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई।
नायनका जोशी परिवार के महावीर प्रसाद, चौथमल, गौरव और हिमांशु सहित कई लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत जयपुर रैफर किया गया है।

मधुमक्खियों का झुंड पास के पेड़ों से अचानक उड़ा और लोगों पर हमला कर दिया। प्रशासन और पुलिस को सूचना मिलते ही एंबुलेंस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद श्मशान घाट के आसपास भी अफरा-तफरी माहौल बन गया।




