ताजा खबरे
बीकानेर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा करते 5 गिरफ्त मेंआंधी व बारिश के आसार, गर्मी से राहतHeadlines न्यूज: खास खबरों पर नज़रमुंबई आतंकी हमलों के आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा को बीती रात कोर्ट में पेश कियासुष्मिता सेन की एक्स भाभी बेच रही है ऑनलाइन कपड़े? बीकानेर की है चारुलू और तापघात के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देशतीन घंटे बिजली बन्द रहेगीफाइल-फाइल खेलना बंद करें अधिकारी, एक साथ बैठकर तत्काल निस्तारण करें’ : ऊर्जा मंत्रीमाहेश्वरी महिला समिति बीकानेर ने मनाया गणगौर पर्वबीकानेर: गंगा थियेटर के नाम है यह रिकॉर्ड, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई का आग्रह
IMG 20220109 WA0002 सरकार ने फिर गाइड लाइन जारी की, यह सब बंद, बारात में अब और कम Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट राजस्थान। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने आज नई गाइडलाइन जारी की। इसके साथ ही कक्षा 10 से 12वीं क्लास के स्कूल एवं कोचिंग 30 जनवरी तक बंद कर दिए हैं जानकारी में रहे कि कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं पहले से ही बंद की गई है। ताज़ा गाइड लाइन के मुताबिक शादी समारोह को लेकर भी नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। राज्य सरकार ने प्रदेश में कोविड के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के सभी नगर निगम व पालिका क्षेत्रों में 12वीं तक की गतिविधियां 30 जनवरी तक बंद कर दी है। 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। वे अभिभावकों की सहमति से स्कूल जा सकेंगे।कॉलेजों और कोचिंग संस्थाओं को फिलहाल बंद नहीं किया गया है लेकिन कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने के लिए कहा गया है। विवाह समारोह में अब 100 की जगह 50 की संख्या कर 30 जनवरी तक कर दी है। यही संख्या समाजिक आयोजनों, रैली, प्रदर्शनों, धार्मिक कार्यक्रमों में रहेगी और इसमें शामिल होने वाले लोगों को वैक्सीनेट होना जरूरी है। धार्मिक स्थल भी अब सुबह 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुले रहेंगे।


Share This News