ताजा खबरे
IMG 20250210 144436 scaled राजस्थान के बजट पर विशेषज्ञ रखेंगे अपनी बात, परिचर्चा 11 को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। 12 पैनलों के माध्यम से विभिन्न विशेषज्ञ आने वाले राजस्थान के बजट पर करेंगे अपनी बात। बीका और बुल पावर का सजा प्रयास। बुल पावर और बिका के संयुक्त तत्वाधान में 11 फरवरी को स्थानीय पार्क पैराडाइज में अर्थ नीति-2 के माध्यम से राजस्थान के आने वाले बजट पर विभिन्न विशेषज्ञ द्वारा परिचर्चा की जाएगी और विचार मंथन कर आने वाले बजट पर अपनी राय प्रकट करेंगे। बीका के अध्यक्ष शरद आचार्य ने बताया कि पार्क पैराडाइस में शाम 5 बजे होने वाली इस परिचर्चा में 12 पैनलों में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों को पेनलिस्टो के रूप में आमंत्रित किया गया है जो अर्थनीति के तहत आने वाले राजस्थान के बजट पर अपने विचार रखेंगे साथ ही उन्होंने बताया कि बीकानेर में इस तरह का आयोजन दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है जिसमें एक मंच पर विभिन्न वर्गों के विशेषज्ञों द्वारा अपनी बात रखने विचार का काम किया जाएगा। शिक्षा, बैंकिंग सहित अन्य सेक्टर विषयों को शामिल किया है।

बुल पावर के दिनेश बिश्नोई ने बताया कि अर्थनीति-2 के इस आयोजन में बीकानेर के उद्योग जगत, शिक्षा, चिकित्सा, बैंकिंग, फाइनेंस, प्रोफेशनल, खेलकूद, एंटरप्रेन्योर, समाज सेवा से जुड़े विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे वहीं इस कार्यक्रम के मॉडरेटर नेशनल करियर काउंसलर डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली होंगे। वार्ता में उपनिदेशक जनसंपर्क हरिशंकर आचार्य मौजूद रहे।


Share This News