ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 82 राजस्थान बजट की खास बातें Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट 2025 पेश कर आम जनता, किसान, महिला, युवा और उद्योग जगत के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं। ये है खास बातें

img 20250219 1526042308955760314102426 राजस्थान बजट की खास बातें Bikaner Local News Portal राजस्थान

सोलर पैनल वालों को 150 यूनिट फ्री बिजली
पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा बचत को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जो लोग अपने घरों पर सोलर पैनल लगाएंगे, उन्हें हर महीने 150 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। इससे लोगों की बिजली लागत कम होगी और सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

राजस्थान के 15 शहरों में रिंग रोड
प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी और यातायात को सुगम बनाने के लिए सरकार 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण करेगी। साथ ही, 15 बड़े शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे, जिससे यातायात जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

प्रदेश में 1.25 लाख सरकारी भर्तियां
बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। आगामी एक साल में विभिन्न सरकारी विभागों में 1.25 लाख पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और राज्य की कार्यक्षमता भी बढ़ेगी।

20 लाख महिलाएं बनेंगी ‘लखपति दीदी’
राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ श्रेणी में लाया जाएगा। इस योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए आर्थिक सहायता और प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।

डेढ़ लाख नौकरियां
सरकार सिर्फ सरकारी नौकरियों तक सीमित नहीं रही, बल्कि प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार के अवसर बढ़ाने का फैसला लिया है। राज्य सरकार प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर डेढ़ लाख युवाओं को नौकरी दिलवाने में मदद करेगी।

किसानों को 25 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त कर्ज
किसानों के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है। इस बजट में 35 लाख किसानों को 25 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण दिया जाएगा, जिससे वे अपनी खेती को और बेहतर बना सकें। इसके अलावा, 1,000 हेक्टेयर क्षेत्र में नेना यूरिया के छिड़काव के लिए अनुदान दिया जाएगा। एक लाख भूमिहीन कृषि श्रमिकों को 5,000 रुपये लागत के कृषि उपकरण निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। किसानों को नई तकनीकों से जोड़ने के लिए एफपीओ के 100 सदस्य किसानों को इज़राइल और अन्य राज्यों में भ्रमण के लिए भेजा जाएगा। राज्य में अगले साल ग्लोबल राजस्थान एग्रोटेक समिट का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने में मदद मिलेगी।

नए जिलों को 1 हजार करोड़ का फंड
राज्य में हाल ही में बनाए गए नए जिलों के विकास के लिए सरकार ने 1 हजार करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया है। इससे इन जिलों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण
प्रदेश के युवाओं को कुशल बनाने और उन्हें रोजगार के योग्य बनाने के लिए 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, कोटा में 150 करोड़ रुपये की लागत से विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी।

जयपुर मेट्रो का दूसरा चरण
जयपुर मेट्रो के विस्तार की योजना को लेकर सरकार ने बड़ा एलान किया है। इसके दूसरे चरण में सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबावाड़ी, विद्याधर नगर तक मेट्रो का विस्तार किया जाएगा। इस परियोजना पर 12 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाकर 9,000 रुपये
राजस्थान सरकार ने किसानों के हित में एक और बड़ा कदम उठाया है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को अब 9,000 रुपये की वार्षिक सहायता दी जाएगी। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत 


Share This News