ताजा खबरे
पीबीएम हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज में हुए ये कार्यक्रममाणक अलंकरण समारोह मंगलवार को जयपुर में, जनसंपर्क श्रेणी में आचार्य और महिला लेखिका श्रेणी में डाॅ. व्यास पुरुस्कृत होंगेनियम विरुद्ध पट्टे जारी करने पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबितबीजेपी: बीकानेर शहर के इन मंडलों के निर्वाचन से हटी अंतरिम रोकबीकानेर में यहां आधा स्टाफ मिला अनुपस्थित, 20 को कारण बताओं नोटिस जारीबिजली बंद रहेगी, परकोटे के इन इलाकों में असर अधिकबीकानेर के भंवरलाल व्यास नेशनल गेम्स में होंगे राजस्थान टीम के मैनेजरबीकानेर भाजपा देहात अध्यक्ष की घोषणा **मंत्री गौतम दक का स्वागतविद्यालयों के समय को लेकर जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश, बीकानेर की अन्य खबरेंयुवाओं में बढ़ रही है बेचैनी, 25 साल की उम्र में एंग्जाइटी, रोग और डिप्रेशन के शिकार, ये है बचाव के उपाय!
IMG 20240815 211528 बारिश से रेलवे स्टेशन सहित इन इलाकों पानी भरा Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। आज बीकानेर में एक बार फिर हुई मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। दोपहर बाद आसमान में घनघोर घटाएं उमड़ी। कुछ देर तक आसमान से मोटी बूंदे गिरने लगी। शहर मे कही तेज़ मूसलाधार तो कही मध्यम बारिश हुई। बारिश से राहगीरों को घरों व दुकानों में शरण लेने के लिए मजबूर कर दिया। बीकानेर के रेलवे स्टेशन के अंदर व बाहर पानी भर गया। इससे मुसाफिर परेशान हुए। कोटगेट फाटक से लेकर केईएम रोड , चौतीना कुआं सूरसागर तालाब सीढ़ियों सहित अन्य इलाकों में पानी का झरना बहाव देखते ही बन रहा था। इसके अलावा दाऊजी मंदिर, तेलीवाड़ा, आकाश नदी, आचार्य चौक, ठंथेरा बाज़ार , गंगाशहर, भीनासर सहित कॉलोनियों व अन्य इलाकों में पानी का बहाव दिखा। पंचशती सर्कल के अलावा बीकानेर के लाइन पुलिस, गजनेर रोड, गिन्नानी, जूनागढ़ रोड सूरसागर, नगर निगम, रावतों व मेहरो का मोहल्ला सहित अन्य इलाकों में पानी भर गया। निचले इलाकों में पानी भरने से बिजली आपुर्ति में व्यवधान हुआ।


Share This News