Thar पोस्ट न्यूज। आज बीकानेर में एक बार फिर हुई मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। दोपहर बाद आसमान में घनघोर घटाएं उमड़ी। कुछ देर तक आसमान से मोटी बूंदे गिरने लगी। शहर मे कही तेज़ मूसलाधार तो कही मध्यम बारिश हुई। बारिश से राहगीरों को घरों व दुकानों में शरण लेने के लिए मजबूर कर दिया। बीकानेर के रेलवे स्टेशन के अंदर व बाहर पानी भर गया। इससे मुसाफिर परेशान हुए। कोटगेट फाटक से लेकर केईएम रोड , चौतीना कुआं सूरसागर तालाब सीढ़ियों सहित अन्य इलाकों में पानी का झरना बहाव देखते ही बन रहा था। इसके अलावा दाऊजी मंदिर, तेलीवाड़ा, आकाश नदी, आचार्य चौक, ठंथेरा बाज़ार , गंगाशहर, भीनासर सहित कॉलोनियों व अन्य इलाकों में पानी का बहाव दिखा। पंचशती सर्कल के अलावा बीकानेर के लाइन पुलिस, गजनेर रोड, गिन्नानी, जूनागढ़ रोड सूरसागर, नगर निगम, रावतों व मेहरो का मोहल्ला सहित अन्य इलाकों में पानी भर गया। निचले इलाकों में पानी भरने से बिजली आपुर्ति में व्यवधान हुआ।