Thar पोस्ट न्यूज। दीपावली से पहले सामान्यतः बारिश नही होती। लेकिन सोमवार शाम अचानक नोखा ग्रामीण में हुई बारिश से मौसम पलटी खा गया। नोखा मुकाम व अन्य गांवों में तेज़ बारिश से किसानों की फसल पर असर हुआ है। बारिश के दौरान तिरुपति नगर फ्लेट के पीछे नीम के पेड़ पर बिजली गिरी। दो बच्चे 10 वर्षीय और 13 वर्षीय घायल हुए है।