ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 94 राजस्थान में इसलिए पलटा मौसम Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। राजस्थान के कुछ जिलों में अचानक मौसम बदल गया है।
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तरी अफगानिस्तान तथा आस-पास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। प्रदेश में इसका असर है जोधपुर और जैसलमेर जिले के पोकरण में रविवार को सुबह मौसम बदला और घने बादल छा गए। यहां सुबह नौ से 10 बजे तक बारिश हुई। बारिश के कई कॉलोनियों- दुकानों के बाहर पानी भर गया जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। रविवार को पूर्वी राजस्थान के बारां, कोटा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही तथा उदयुपर जिलों में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ बिजली चमकने तथा हल्की बारिश का यलो अलर्ट है। पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, पाली, नागौर और जालौर जिलों में बादल गरजने के साथ बिजली चमकने और हल्की बारिश का अलर्ट है।


Share This News