ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 21 11 जिलों में बारिश के आसार, विभाग ने कही ये बात Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 24 घंटों में शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है। आज राजस्थान के 11 जिलों में बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, अलवर, करौली जिलों में बूंदाबांदी हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम केन्द्र जयपुर ने बताया कि एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 19-20 फरवरी को उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने के आसार है। विभाग के अनुसार 19 फरवरी को फलोदी, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनूं व अलवर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने व शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। जयपुर में आज सुबह 5 बजे से बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। करीब 7.30 बजे लगातार रुक-रुक बारिश हो रही थी।


Share This News