Thar पोस्ट। मुसाफिरों की कमी के कारण दिल्ली से मुंबई सहित अन्य शहरों के बीच चलने वाली कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। ट्रेनों की संख्या कम करने के बावजूद यात्रियों की कमी है। बिहार में जाने वाली ट्रेनों को छोड़ दें तो अधिकांश रूट पर चलने वाली ट्रेनों में सीटें खाली रह रही हैं। इसे देखते हुए उत्तर रेलवे ने श्री गंगानगर-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस (02440/02439) और श्री गंगानगर-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस (02486/02485) को अगली सूचना तक निरस्त करने की घोषणा की है।दिल्ली से राजस्थान जाने वाली कई ट्रेनों के फेरे कम कर दिए गए हैं। सप्ताह में पांच दिन चलने वाली दिल्ली सराय रोहिल्ला- अजमेर एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी। वहीं, रोज चलने वाली दिल्ली सराह रोहिल्ला- बीकानेर एक्सप्रेस, दिल्ली सराह रोहिल्ला-जोधपुर एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली-श्री गंगानगर एक्सप्रेस और पुरानी दिल्ली-बठिंडा एक्सप्रेस अब सप्ताह में सिर्फ दो दिन चलेंगी।