ताजा खबरे
IMG 20250117 WA0006 इलेक्टिक इंजन से चलेंगी सभी ट्रेनें, बीकानेर में रेल विद्धुतिकरण का कार्य शत- प्रतिशत पूरा Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर रेल मंडल पर रेलमार्गों के विद्धुतिकरण का कार्य शत- प्रतिशत पूरा हो चुका है और शीघ्र ही सभी ट्रेनें विद्धुत इंजन से चलेंगी। वर्तमान में भी काफी ट्रेनें विद्धुत इंजन से चल रही हैं और शेष बचे रूटों पर( बठिंडा-बीकानेर) आदि पर ही शीघ्र ही मेल/पेसेंजर ट्रेनें भी इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेंगी। इस दिशा में रेलवे गांधीनगर से जम्मूतवी ट्रेन को शीघ्र ही इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने की तैयारी में है। विद्धुतिकरण रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे ट्रेनों की गति को बढ़ाने के साथ ही ईंधन की भी बचत होगी, जिससे कि शुद्ध रेल राजस्व की बढ़ोतरी होगी एवं पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा! ट्रेनों की गति बढ़ने के यात्री भी कम समय में यात्रा पूरी कर पाएंगे एवं ट्रैक पर ट्रेनों की संख्या बढाई जा सकेगी।


Share This News