ताजा खबरे
श्री सांवलिया सेठ मंदिर में करोड़ों का चढ़ावा, भंडार में 12 करोड़ 52 लाख रुपये की हुई गिनती,150 लोग लगे हैहेडलाइंस : देश-विदेश की खास खबरेंअंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आज धरती के लिए रवाना होंगे, इस दिन पहुंचेंगे16 जिलों में फिर से बारिश/बूंदाबादी के आसारनिष्क्रिय खनन माइंस क्षेत्र में अचानक आगजनी प्रकरण, जिला कलेक्टर ने गठित की कमेटीगैर सरकारी स्कूलों की मान्यता अथवा एनओसी के आवेदन को लेकर आई न्यूजअन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने मनाया एकता दिवसबिजली बंद रहेगीशहर भाजपा करेगी शिविर में सहयोग, विधायक की मौजूदगी में पोस्टर का हुआबीकानेर में धर्मयात्रा महाआरती को लेकर आई खबर
IMG 20230527 154542 76 <em>बीकानेर मंडल की 07 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के डिब्बे</em> Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 07 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित ट्रेनों में की गई डिब्बों की बढ़ोतरी निम्नानुसार है:-

  1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.08.23 से 31.08.23 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.08.23 से 02.09.23 तक 01 द्वितीय शयनयान एवं 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  2. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 02.08.23 से 30.08.23 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 05.08.23 से 02.09.23 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.08.23 से 31.08.23 तक एवं दादर से दिनांक 02.08.23 से 01.09.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  4. गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता- बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 03.08.23 से 31.08.23 तक एवं कोलकाता से दिनांक 04.08.23 से 01.09.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  5. गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 06.08.23 सं 27.08.23 तक एवं पुरी से दिनांक 09.08.23 से 30.08.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  6. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 07.08.23 से 28.08.23 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.08.23 से 29.08.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  7. गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.08.23 से 31.08.23 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.08.23 से 02.09.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Share This News