ताजा खबरे
बीकानेर : देशनोक में कार पर ट्रक पलटा, 6 की मौतबीकानेर में एक परिवार ने की सामूहिक आत्महत्याबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगीदो पत्नियों ने पतियों को मौत के घाट उतारा, प्रेमियों के साथ मिलकर की वारदात, माँ बाप बोले बेटी को फांसी दोवैश्य समाज महिला विंग नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चारू गुप्ता का बीकानेर आगमन  पर स्वागतसदर थाने में कूटरचित एनओसी के आधार पर टावर निर्माण पर एफआईआर दर्जअनियमितताएं पाए जाने पर 5 मेडिकल स्टोर्स पर गिरी गाजबीकानेर में बनेगा इतिहास : मेडिसिन विंग में स्थापित हुए भगवान गणेश, भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा ने किया पूजनजिले में दो दिन बंद रहेंगी जन्म-मृत्यु पंजीकरण सेवाएंमहिला का अश्लील वीडियो बनाया, 1 साल तक किया दुष्कर्म
IMG 20230527 154542 76 <em>बीकानेर मंडल की 07 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के डिब्बे</em> Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 07 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित ट्रेनों में की गई डिब्बों की बढ़ोतरी निम्नानुसार है:-

  1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.08.23 से 31.08.23 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.08.23 से 02.09.23 तक 01 द्वितीय शयनयान एवं 01 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  2. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 02.08.23 से 30.08.23 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 05.08.23 से 02.09.23 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.08.23 से 31.08.23 तक एवं दादर से दिनांक 02.08.23 से 01.09.23 तक 03 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  4. गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता- बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 03.08.23 से 31.08.23 तक एवं कोलकाता से दिनांक 04.08.23 से 01.09.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  5. गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 06.08.23 सं 27.08.23 तक एवं पुरी से दिनांक 09.08.23 से 30.08.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  6. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 07.08.23 से 28.08.23 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.08.23 से 29.08.23 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
  7. गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.08.23 से 31.08.23 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.08.23 से 02.09.23 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Share This News