ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20210110 WA0123 रेल: बीकानेर से चलने वाली ट्रेनों को लेकर सौंपा ज्ञापन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। डीआरयूसीसी सदस्यों एवं यात्री सेवा समिति द्वारा बीकानेर के रेल यात्रियों के सुविधार्थ सभी आवश्यक ट्रेनों को पूर्ववत शुरू करवाने का संयुक्त मांग पत्र डीआरयूसीसी सदस्य द्वारकाप्रसाद पचीसिया के माध्यम से केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल को सौंपा। पत्र में मांग की गई कि पूर्व में कोरोना महामारी के कारण जो आवश्यक ट्रेनें बंद कर दी गयी थी वर्तमान में इन ट्रेनों को चालू करना रेल्वे का स्वागत योग्य कदम है | लेकिन रेल्वे द्वारा शुरू की जा रही सभी गाड़ियों को स्पेशल ट्रेन का नाम दिया जा रहा है जिसके कारण इन ट्रेनों में यात्री से वसूले जाने वाला किराया स्पेशल ट्रेन के नाम से बढा दिया गया है ओर सीनियर सिटीजन को भी इस व्यवस्था से किसी भी प्रकार की रियायत नहीं मिल पा रही है। इससे रेल यात्रियों को अनावश्यक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है वर्तमान में देश भर में कोरोना महामारी काफी हद तक नियंत्रण में आ चुकी है और मानव जीवन भी धीरे धीरे पटरी पर आने लगा है और ऐसे में रेल्वे को सभी आवश्यक ट्रेनों को चालू करते हुए पूर्व की भांति ही संचालित किया जाना चाहिए और यात्रा किराया भी पूर्व की भांति ही वसूला जाना चाहिए । साथ ही डीआरयूसीसी सदस्यों द्वारकाप्रसाद पचीसिया, अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराडू, रामस्वरूप, गिरधर गोपाल झंवर, सतीश गोयल, पंकज अग्रवाल, रवि पुरोहित, ओमप्रकाश नायक, दिनेश चौहान, कमल कल्ला व यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रामकिशोर रावत, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मित्तल, डॉ.एस.एन.हर्ष, शिवनाम सिंह, अनंतवीर जैन, संतोष आचार्य, मो. फारुख, डॉ एम. एल. गोड, विनीत गुप्ता ने अपनी चिरकालीन मांग इलाहाबाद जयपुर गाडी को बीकानेर तक विस्तारित करवाने में अहम भूमिका हेतु मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया का जनहित के इस मुद्दे से अवगत करवाने हेतु धन्यवाद देते हुए शीघ्र ही रेल मंत्री पियूष गोयल से चर्चा कर रेल यात्रियों के समक्ष आ रही समस्या निवारण करने का आश्वासन दिया।


Share This News