Thar पोस्ट न्यूज। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्य, रेल फ़ाटकों के स्थान पर रोड ओवर ब्रिज अथवा सीमित ऊंचाई के अंडर ब्रिज, स्टेशन पर यात्री सुविधाएं जैसे लिफ्ट लगाने का कार्य तथा प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने के कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं।
मंडल पर 16 स्थानों जिनमे अधिकतर रेल फाटकों पर रोडअंडरब्रिज बनाने का कार्य स्वीकृत हो चुके हैं तथा इन पर कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। इन कार्यों की लागत लगभग 9.38 करोड रुपए होगी।
ये आरयूबी बठिंडा- सूरतगढ़ खंड में एल सी नंबर 83, सूरतगढ़- लालगढ़ खंड में एल सी नंबर 113, सूरतगढ़- लालगढ़ खंड में किलोमीटर संख्या 230/3-4 , बठिंडा-सूरतगढ़ खंड में किलोमीटर 61/6-7, स्वरूपसर – श्रीगंगानगर खंड में एल सी नंबर 36, बठिंडा- सूरतगढ़ खंड में एल सी नंबर 03, एल सी नम्बर 04,एल सी नम्बर 74 ll एवम एल सी नंबर 78,हिसार- बठिंडा खंड में एल सी नंबर 176, एवं एल सी नम्बर 178, सूरतगढ़- अनूपगढ़ खंड में एल सी नंबर 16, बीकानेर- रतनगढ़ खंड में एल सी नंबर 258, रेवाड़ी- सादुलपुर खंड में एल सी नंबर 98, हिसार- बठिंडा खंड में एल सी नंबर 173, हिसार- सादुलपुर खंड में एल सी नंबर 15 A पर बनेंगे ।
इनमें से चार स्थानों पर आरयूबी के कार्य पिछले वर्ष स्वीकृत हो चुके हैं जिनके टेंडर का कार्य प्रक्रियाधीन है। शेष स्थानों के कार्य इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत हुए हैं जिनमें विस्तृत एस्टीमेट बनाने का कार्य चल रहा है। विस्तृत एस्टीमेट बनते ही कार्यों की टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर शीघ्र रोड अंडर ब्रिज बनाने का कार्य आरंभ किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ से मिले विधायक श्री जेठानंद व्यास
रेलवे फाटकों की समस्या के स्थाई समाधान पर हुई चर्चा, शुक्रवार को डीआरएम के साथ होगी बैठक। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने गुरुवार को जयपुर स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक श्री अमिताभ से मुलाकात की और बीकानेर शहर के रेलवे फाटकों की समस्या के स्थाई समाधान के संबंध में चर्चा की।
विधायक ने महाप्रबंधक को बताया कि कोटगेट और सांखला फाटक दिनभर में तीस-चालीस बार बंद होते हैं। इस दौरान शहर दो हिस्सों में बंट जाता है और प्रतिदिन हजारों की संख्या में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विधायक ने इन रेलवे फाटकों की समस्या के लिए अब तक हुए प्रयासों के बारे में बताया और कहा कि सर्वश्रेष्ठ विकल्प पर प्राथमिकता से कार्य किया जाए, जिससे शहरवासियों को इस समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक स्तर पर इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 11 बजे डीआरएम के साथ इसी क्रम में बैठक होगी। इस दौरान रेल फाटकों की समस्या के स्थाई समाधान के संबंध में चर्चा की जाएगी।
विधायक ने कहा कि यूआईटी को विकास प्राधिकरण के रूप में क्रमोनयन और जिला अस्पताल को 300 बैड का उच्च स्तरीय अस्पताल बनाने की घोषणा के साथ रेलवे फाटकों की समस्या से आमजन को निजात दिलाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सतत प्रयास किए जाएंगे। विधायक ने बताया कि गत सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय में यहां आरयूबी और अंडर पास स्वीकृत करवाए। यह घोषणा बिना स्थाई कार्ययोजना की गई। इससे अब तक इनकी क्रियान्विति नहीं हो पाई है।