Tp न्यूज। जिला कलेक्टर और न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने आज कहा कि बीकानेर में रेलवे फाटक की समस्या से निजात के लिए अलख सागर रोड के पास कोयला गली से रेलवे स्टेशन की तरफ एक अंडरपास शीघ्रता से बने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाए। जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर विकास न्यास आरयूआईडीपी के एस सी तथा रेलवे के अभियंताओं को शामिल कर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की दिशा में कार्य किया जाए। इसके साथ ही सचिव नगर विकास न्यास रेलवे के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर निर्माण में आने वाली कठिनाइयों का समाधान करेंगे। मेहता ने कहा कि नेशनल हाईवे जोधपुर जयपुर बाईपास से सर्किट हाउस तक तथा उदयरामसर तिराहे से गोगागेट सर्किल तक सड़क को चौड़ा करने और सुदृढ़ीकरण करने का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किया जाए। इस कार्य पर होने वाले संपूर्ण विकास तकमीना बनाकर शीघ्र प्रस्तुत किया जाए ताकि आवश्यक धनराशि के लिए राज्य सरकार से प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
भूमि आवंटन के लिए कमेटी का गठन
ट्रस्ट की बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं और हॉस्टल आदि के लिए अलग-अलग समाज द्वारा भूमि आवंटित करने के लिए आवेदन करते हैं ऐसे सभी प्रस्ताव पर निर्णय करने के लिए न्यास स्तर पर 3 सदस्य कमेटी गठित कर ली जाए और कमेटी की सिफारिश को राज्य सरकार स्तर पर भेजा जाएगा। कमेटी में सचिव नगर विकास न्यास, डीटीपी और लेखा अधिकारी शामिल होंगे। 3 सदस्य कमेटी द्वारा प्रकरण की स्थिति की जांच तथा भूमि आवंटन की साइज और घर आदि का निर्धारण कर इस पर टिप्पणी के साथ अध्यक्ष को प्रस्तुत करेंगे।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग बगैर अनुमति के ना तोड़े सड़क
न्यास अध्यक्ष मेहता ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जब भी न्यास की सड़क पर से पाइप लाइन बिछाने का कार्य करें तो इसकी वैद्य अनुमति पाइप लाइन का कार्य करने से पहले ही ले लें। यदि बगैर अनुमति के कहीं भी सड़क को तोड़ा गया तो जलदाय विभाग पर नियमों अनुसार पेनल्टी इंपोर्ट की जाएगी और साथ ही एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने न्यास सचिव को निर्देश दिए कि सहायक अभियंता को प्रभारी बनाते हुए एक दस्ते का गठन किया जाए जो कि डेडीकेटेडली न्यास की भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने का कार्य ही करें। साथ ही में आज की सभी कॉलोनियों के अभियंताओं की भी यह जिम्मेदारी तय की जाए कि न्यास की कॉलोनियों में किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं हो जैसे ही किसी अतिक्रमण की जानकारी आती है तो गठित दस्ते को इसकी सूचना दी जाए और तत्काल अतिक्रमण ध्वस्त किए जाएं।